पिंपरी विधानसभा के लिए बंटे 64 नामांकन

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – पिंपरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र से अब तक 64 नामांकन पत्र बंटे हैं, इनमें से सोमवार को एक दिन में 33 नामांकन बंटे हैं। आज नामांकन पत्र ले जानेवालों में राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से इच्छूक रहे प्रसिद्ध गायक डॉ. उत्कर्ष शिंदे समेत तीन, भाजपा के तीन और शिवसेना के एक नगरसेवक शामिल हैं। गौरतलब हो कि इस विधानसभा क्षेत्र से अब तक केवल शिवसेना ने ही मौजूदा विधायक एड गौतम चाबुकस्वार को प्रत्याशी घोषित किया है। बाकी कोई भी दल आज खबर लिखे जाने तक प्रत्याशी घोषित करने में नाकाम रहा है।
विधानसभा चुनाव के लिए 27 सितंबर से नामांकन पत्र वितरण और दाखिल करने की शुरुआत हुई है। बुधवार को सार्वजनिक छुट्टी रहने से नामांकन पत्र दाखिल करने में मात्र तीन दिन बचे हैं। इसके बावजूद अब तक शिवसेना छोड़ दूसरे राजनीतिक दलों के प्रत्याशी घोषित नहीं हो सके हैं। आज पिंपरी विधानसभा से राष्ट्रवादी काँग्रेस की ओर से डॉ उत्कर्ष शिंदे, नगरसेविका सुलक्षणा धर, राजू बनसोडे, भूतपूर्व नगरसेवक शेखर ओव्हाल, भाजपा की ओर से पूर्व नगरसेवक राजेश पिल्ले, भीमा बोबडे, लोकशाहीर अण्णा भाऊ साठे महामंडल के अध्यक्ष अमित गोरखे, तेजस्विनी कदम, शिवसेना नगरसेवक सचिन भोसले, काँग्रेस के सुंदर कांबले ने नामांकन पत्र लिया है। उनके अलावा पूर्व नगरसेवक जितेंद्र ननवरे और अमित गोरखे ने बतौर निर्दलीय भी नामांकन पत्र लिया है।
पूर्व विधायक विलास लांडे ने फिर मचाई खलबली
भोसरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र से मौजूदा विधायक महेश लांडगे ने भाजपा की ओर से नामांकन पत्र लिया है। जबकि पूर्व विधायक विलास लांडे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस को झटका देते हुए बतौर निर्दलीय नामांकन पत्र लिया है। उनके इस कदम से शहर के सियासी गलियारों में फिर खलबली मच गई है। पिंपरी चिंचवड़ मनपा के भूतपूर्व विपक्षी नेता दत्ता साने ने राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से नामांकन लिया है। इन तीनों नेताओं के साथ आज 13 लोगों ने 38 और अब तक 21 लोगों ने 51 नामांकन पत्र लिया है।