उत्तर प्रदेश के 7 हवाईअड्डों को मिलेगी नई पहचान

-लखनऊगोरखपुरसोनभद्रप्रयागराजआगराचित्रकूट और कानपुर के एयरपोर्ट की बदलेगी दशा

New Delhi : समाचार ऑनलाइन – अपने बड़े रेलवेस्टेशनों के लिए के लिए मशहूर उत्तर प्रदेश जल्द ही अपने हवाईअड्डों के लिए भी जानी जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में आठ एयरपोर्ट का विस्तार करने जा रही है। इन हवाईअड्डों में लखनऊ, गोरखपुर,सोनभद्र, प्रयागराज, आगरा, चित्रकूट और कानपुर के एयरपोर्ट शामिल हैं। लखनऊ एयरपोर्ट में एक  रनवे के निर्माण की भी योजना है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से ट्विट करके बताया  कि प्रदेश में एयरपोर्ट को जोड़ने वाले मार्ग भी बनाए जाएंगे, जिससे लोगों को एयरपोर्ट पंहुचने में कोई दिक्कत न हो। इस फैसले को मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली बैठक में लिया गया। अब सरकार ने भी इस पर मुहर लगा दी है। राज्य सरकार एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ मिलकर इस पर काम करेगी। इस परियोजना में संबंधित जिलों के अधिकारियों को भी संग में काम करने का निर्देश जारी किया गया है।

कुछ दिनों पहले भी राज्य सरकार रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम ‘उड़ान’ के तहत प्रदेश में 12 नए हवाई अड्डे बनाने की घोषणा की थी। प्रदेश के नागरिक उड्डयन विभाग ने केंद्रीय विमान पत्तन प्राधिकरण से एयरपोर्ट निर्माण कराने के लिए अधिसूचना भी जारी किया गया था। पहले चरण में आगरा और कानपुर एयरपोर्ट बनाए जैने की य़ोजना थी।
दूसरे चरण में इलाहाबाद, अलीगढ़, आजमगढ़, बरेली, चित्रकूट, हिंडन, झांसी, मुरादाबाद, म्योरपुर (सोनभद्र) और श्रावस्ती में एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। राजधानी लखनऊ को हवाई मार्ग के जरिए मंडल मुख्यालयों से जोड़ने और प्रदेश के प्रमुख शहरों में हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए राज्य सरकार विमानों में खाली सीटों का किराया वहन करेगी।