बजट 2019 :  इंडस्ट्री के 74% लोगों को आयकर छूट की सीमा बढ़ाए जाने की उम्मीद

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को बजट पेश करेंगी। अकाउंटिंग ऑर्गेनाइजेशन केपीएमजी के सर्वे में इंडस्ट्री के 74% लोगों ने आयकर छूट की सीमा मौजूदा 2।5 लाख रुपए से ज्यादा किए जाने की उम्मीद जताई है। 58% लोगों ने कहा कि सुपर रिच यानी 10 करोड़ रुपए से ज्यादा आय वालों पर 40% टैक्स लगाने की घोषणा की जा सकती है।

13% ने कहा- उत्तराधिकार टैक्स की घोषणा की जा सकती है

बता दें कि फरवरी में पेश किए गए अंतरिम बजट में सरकार ने टैक्स स्लैब में तो कोई बदलाव नहीं किया लेकिन, 5 लाख रुपए तक की टैक्सेबल इनकम पर 12,500 रुपए की रिबेट का ऐलान किया था। इस तरह 5 लाख रुपए की आय पर टैक्स तो नहीं लगेगा लेकिन, रिटर्न भरने से छूट भी नहीं मिलेगी।

पूर्ण बजट से पहले केपीएमजी ने अलग-अलग उद्योगों के 226 लोगों पर सर्वे किया है। इनमें से 13% ने कहा कि उत्तराधिकार कर वापस लाया जा सकता है। 10% को लगता है कि वेल्थ टैक्स की घोषणा की जा सकती है।
65% लोगों ने कहा कि घरों की मांग बढ़ाने के लिए होम लोन के ब्याज पर डिडक्शन मौजूदा 2 लाख रुपए से ज्यादा किया जा सकता है। 51% लोगों का मानना है कि हाउसिंग लोन के प्रिंसिपल रीपेमेंट डिडक्शन को 80-सी से अलग किया जा सकता है।

53% के मुताबिक वित्त मंत्री टैक्स संबंधी कोई बड़ा प्रत्यक्ष ऐलान नहीं करेंगी। 46% के मुताबिक कॉरपोरेट टैक्स मौजूदा 25% से कम नहीं किया जाएगा। प्री-बजट मीटिंग में इंडस्ट्री की ओर से कॉरपोरेट टैक्स कम करने की मांग रखी गई है।