पुणे में पतंग उड़ाते हुए 12 वर्षीय लड़के की बिल्डिंग की टेरिस से गिरकर मौत

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पुणे के कात्रज इलाके में 12वां मंजिला बिल्डिंग के टेरिस से गिरने से 12 साल के लड़के की मौत हो गई। लड़का बिल्डिंग के टेरिस पर पतंग उड़ा रहा था। पतंग उड़ाते समय अंडर कंन्ट्रक्शन बिल्डिंग के टेरिस से उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना 16 जनवरी की सुबह 11.45 बजे के करीब घटी। यह मामला भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।

इस घटना में ओम धनंजय आतकरे (उम्र 12) की मौत हुई है। ओम के पिता धनंजय आतकरे ने पुणे समाचार की प्रतिनिधी को बताया कि मेरे दोनों बेटे टेरिस में पतंग उड़ा रहे थे, बड़े बेटे को मां ने किसी काम से बुलाया था। वह जब नीचे गया तो ओम टेरिस पर अकेला ही पतंग उड़ा रहा था। ओम की मां ने अपने बड़े बेटे आदित्य को कहा कि ओम को भी बुलाकर लेकर आ, उसने सुबह से नाश्ता नहीं किया है। आदित्य जब अपने छोटे भाई ओम को बुलाने आया तो वह टेरिस पर दिखाई नहीं दिया। आदित्य ने टेरिस के आसपास ही ओम को ढूंढने की कोशिश की। पतंग और मांजा टेरिस पर पड़ा देख आदित्य को कुछ शक हुआ, उसने बिल्डिंग के नीचे झांककर देखा तो ओम नीचे खून से लथपथ गिरा हुआ दिखा। वह भागकर घर गया और मां को सारी बात बतायी। साथ ही अपने पिता को फोन कर सारी घटना की जानकारी दी। ओम के पिता तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और भारती विद्यापीठ हॉस्पिटल में लेकर उसको गए। लेकिन ओम की काफी ऊंचाई से गिरने से मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने ओम के मौत हो जाने की पुष्ठि की।

ओम के पिता ने बताया कि ओम छठवीं क्लास में पढ़ता है, उसके स्कूल में कार्यक्रम था। जिसकी वजह से वह स्कूल नहीं गया था। सुबह उसको उठने में लेट हुआ था, उसने सोचा वैसे भी स्कूल में कार्यक्रम है, आज स्कूल में पढ़ाई नहीं होनेवाली है, इसलिए ओम स्कूल नहीं गया था। वह अपने बड़े भाई के साथ पतंग उड़ाने के लिए टेरिस पर गया था। ओम के पिता सिंहगड कॉलेज में कैंटीन और मेस चलाने का काम करते हैं। कात्रज के गोकुलनगर स्थित हेमी पार्क बिल्डिंग में ओम अपने माता पिता के साथ रहता था। तीन महीने पहले ही आतकरे परिवार अपने नए फ्लैट में शिफ्ट हुए थे। जिस बिल्डिंग में यह परिवार रह रहा है, वहां अभी भी बिल्डिंग का काम चल रहा है, बाजू की बिल्डिंग अंडर कन्ट्रक्शन होने की वजह से टेरिस  का काम भी अपूर्ण है।


ओम के पिता ने बताया कि टेरिस पर किसी भी तरह की सुरक्षा जाली और टेरिस का दरवाजा नहीं है। अगर टेरिस का दरवाजा और सुरक्षा जाली होती तो यह हादसा नहीं होता। उन्होंने बताया कि बिल्डर को कहा था कि टेरिस पर सेफ्टी के लिए सुरक्षा जाली बांधकर दे। बच्चे और बाकी लोग टेरिस पर जाते हैं, कुछ अनहोनी हो सकती है। ओम का 28 फरवरी को जन्मदिन भी था। ओम अपने नए घर में काफी खुश था और अपना 13 वां बर्थडे नए घर में मनाने के लिए काफी उत्सुक था। लेकिन इस हादसे के बाद से आतकरे फैमिली को काफी गहरा सदमा लगा है।