2011 वर्ल्ड कप जीतने के 8 साल बाद जानें वो 11 खिलाड़ी क्या कर रहे हैं आज

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – 1983 के बाद भारत 2011 में धोनी के कप्तानी में फिर से वर्ल्ड कप जीता था। आज भी वो दिन हर भारतीय की जहन में याद होगा। सभी खिलाड़ियों ने उस वक्त अपना दमदार प्रदर्शन किया और टीम की जीत में भागीदार बने। उसमें से कई खिलाड़ी आज भी क्रिकेट खेल रहे है। वहीं कुछ ने संन्यास ले लिया है।

संन्यास लेने वाले खिलाड़ी –
जहीर खान – विश्वकप में धारदार गेंदबाजी के साथ सबसे अधिक 21 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज का खिताब। उन्होंने 2015 में संन्यास की घोषणा की। कुछ साल पहले बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका घाटगे से शादी कर ली। अब वो बतौर एक्सपर्ट टीवी पर कमेंटरी करते दिख जाते हैं। फिलहाल वो टी-20 लीग में मुंबई के मेंटर भी हैं।

सचिन तेंदुलकर – क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 2013 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इस दिन उनके संन्यास की खबरें सुनकर पूरा देश रोया था। फिर वह टी-20 लीग से जुड़े और राज्यसभा से सांसद भी रहे।

वीरेंद्र सहवाग- 2011 विश्वकप के पहले मैच में 175 रन बनाने के बाद सहवाग पूरे टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर पाए और फाइनल में भी शून्य पर आउट हुए। सहवाग हमेशा अपनी आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाने गए और जब तक खेले दमदार बल्लेबाजी की। इंडियन टी-20 लीग में कई टीमों से खेले और फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिए। आजकल वो सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं।

गौतम गंभीर – वर्ल्डकप के फाइनल में महत्वपूर्ण 97 रन सहित पूरे टूर्नामेंट में 343 रन बनाने वाले गंभीर भी टीम से अंदर-बाहर होते रहे, लेकिन टी-20 लीग में वो कोलकाता की कप्तानी और अपनी बल्लेबाजी से सबके दिलों पर छाए रहे। फिर 2018 में उन्होंने सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। हाल ही में वे भारतीय जनता पार्टी से जुड़ गए और अब उनके चुनाव लड़ने की भी चर्चा है।

मुनाफ पटेल – अपनी सटीक लाइन लेंथ वाली गेंदबाजी के लिए पहचाने जाने वाले मुनाफ वर्ल्डकप के बाद ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल पाए और कुछ साल टी-20 लीग खेलने के बाद उन्होंने अपने गांव में सामाजिक काम करना शुरू किया और फिर 2018 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

एस श्रीसंत – 2011 विश्वकप के फाइनल में श्रीसंत प्लेइंग XI का हिस्सा थे हालांकि वो विकेट लेने में नाकामयाब रहे थे। फिलहाल श्रीसंत बुरे दौर से गुजर रहे हैं और लगातार विवादों से घिरे हुए हैं। पहले टी-20 लीग में हाथापाई फिर स्पॉट फिक्सिंग में नाम आना, फिर बैन झेलना। इस वक्त अलग-अलग रियलिटी शो में आ रहे हैं और कुछ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। हालांकि हाल ही में कोर्ट द्वारा बैन हटाने पर अब श्रीसंत फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं।

ये खिलाड़ियां अभी भी खेल रहे है –
विराट कोहली –
2011 में विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यमक्रम के बल्लेबाज बन चुके थे और वर्ल्डकप के फाइनल मैच में 35 रनों की पारी सहित पूरे टूर्नामेंट में 247 रन बनाए थे। उसके बाद उसी साल उन्होंने टेस्ट में डेब्यू किया। आज विराट कोहली विश्व क्रिकेट में नंबर 1 खिलाड़ी हैं। इसके साथ ही वो टीम इंडिया के तीनों प्रारूपों के कप्तान और टी-20 लीग में बैंगलोर के कप्तान है।

एमएस धोनी – विश्वकप 2011 के फाइनल मैच में धोनी की 91 रनों की पारी और मैच जिताऊ छक्का आज भी ऐतिहासिक है और हर भारतीय की जहन में ताजा है। तबसे आज तक धोनी टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ी हैं और अपनी विकेटकीपिंग और काबिलियत के दम पर टीम को लगातार जीत दिलवा रहे हैं। धोनी फिलहाल 2019 वर्ल्डकप में खेलने को तैयार हैं और उससे पहले टी-20 लीग में फिर से चेन्नई को खिताब जितने के प्रयास कर रहे है।

सुरेश रैना – 2011 के विश्वकप के फाइनल मुकाबले में भले ही रैना को बल्लेबाजी का मौका ना मिला हो लेकिन फिर भी वो हमेशा टीम का अभिन्न अंग रहे हैं। रैना ने मुश्किल वक्त में हमेशा टीम को उबारा और जीत दिलवाई। फिलहाल रैना टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। 2019 विश्वकप में अगर रैना को खेलना है तो उसके लिए उन्हें इंडियन टी-20 लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।

युवराज सिंह – फाइनल में 24 गेंदों में नाबाद 21 रनों की पारी और विश्वकप जीतने वाली टीम का हिस्सा बनने के बाद कैंसर की बीमारी से जूझे और काफी इलाज के बाद फिर से क्रिकेट में वापसी की। टी-20 लीग में कई बार सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उस दौरान उन्होंने हेजल कीच से शादी कर ली। फिलहाल वे मुंबई से खेल रहे हैं और 2019 विश्वकप के लिए अपनी जगह बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं।

हरभजन सिंह – 2011 में किफायती गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट झटककर टीम के लिए अहम योगदान दिया। कुछ सालों बाद वो टीम से अंदर-बाहर होने लगे हालांकि टी-20 लीग में अब भी उनका खेलना जारी है। इस साल वो चेन्नई से खेल रहे हैं। भज्जी अब अंतरराष्ट्रीय मैचों में कमेंटरी करने के साथ टॉक शो में भी दिख जाते हैं।