सेल्फी के चक्कर में 800 फीट खाई में गिरा, आई मामूली खरोंच

नासिक। पुणे समाचार
गोवा से छुट्टियां मनाकर आ रहे नासिक के 35 साल के संपत महाले सेल्फी के लिए रास्ते में एक झरने के पास रुके। अचानक उनका संतुलन बिगड़ा और वह 800 फीट की खाई में जा गिरे। लेकिन उन्हें सिर्फ मामूली सी खरोंच आई।
यह घटना बुधवार की है सिंधुदुर्ग जिले के अंबोली घाट क्षेत्र में जब रेस्क्यू टीम उन्हें बचाने पहुंची तो उन्हें सही सलामत देख आश्चर्यचकित रह गई। उन्हें प्रारंभिक उपचार के बाद नासिक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पत्नी ने पुलिस को दी सूचना
पुलिस ने बताया कि संपत अपने परिवार के साथ गोवा में छुट्टियां मनाकर वापस आ रहे थे। रास्ते में सिंधुदुर्ग के अंबोली घाट इलाके में वह एक झरने के बाद सेल्फी लेने के लिए रुके। तभी पत्थर से उनका पैर फिसला और वह 800 फीट नीचे खाई में जा गिरे। उनकी पत्नी की सूचना के बाद पुलिस वहां पंहुची और डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम स्थानीय लोगों की मदद से रस्सियों के सहारे खाई में उतरे।

चट्टान से नहीं टकराए इसलिए बचे
टीम नीचे पहुंची तो संपत बेहोशी की हालत में पड़े थे। लेकिन उन्हें मामूली खरोचें आई थी। बताया गया है कि ऊपर से नीचे गिरते वक्त वह किसी चट्टान से टकराए नहीं, इसलिए बच गए। संपत की पत्नी छाया ने कहा, हम कोल्हापुर के महालक्ष्मी मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। मेरे पति की जान महालक्ष्मी माता के आशीर्वाद से ही बची है।