81 मोबाइल, सोने चांदी के गहने मूल मालिकों को लौटाए

पिंपरी समाचार ऑनलाइन- चिंचवड पुलिस द्वारा चोरों की ओर जब्त किए गए 114 मोबाइल में से 39 और भोसरी पुलिस ने जब्त किए 45 ऐसे कुल मिलाकर 81 मोबाइल और सोने-चांदी के गहने ऐसा कुल मिलाकर 11 लाख 67 हजार 190 रुपए का माल उनके मूल मालिकों को पुलिस ने लौटाया है। चोरी गया सामान वापस पाकर लोगों के चेहरे में खुशी की लहर देखने को मिली।
चिंचवड पुलिस ने सड़क से गुजरनेवाले लोगों के मोबाइल चुरानेवालों को गिरफ्तार किया। उनके पास से करीब 114 मोबाइल जब्त किए। पुलिस ने इसमें से 65 लोगों को खोज कर उसमें से 36 मूल मालिकों को आज (सोमवार) चिंचवड पुलिस स्टेशन में मोबाइल लौटाया गया। चार लाख 68 हजार 580 रुपए कीमत के मोबाइल अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मकंरद रानडे, उपायुक्त स्मार्तना पाटिल के हस्ते वितरण किया गया। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षर प्रदीप लोंढे, विश्वजीत खुले, सहायक निरीक्षक अभिजीत जाधव व उनकी टीम ने यहा कार्रवाई की।
भोसरी पुलिस ने जब्त किए चार लाख 59 हजार 210 रुपए के 45 मोबाइल और दो लाख 39 हजार 400 रुपए के सोने चांदी के गहने मूल मालिकों को लौटाया गया।