बिजली की खुली तार से करंट लगने से 9 साल के बच्चे की मौत

पुणे | समाचार ऑनलाइन

निर्माणकार्य साइट पर बिजली की खुली तार से करंट लगने से एक 9 साल के बच्चे की मौत हो गई। यह घटना केशवनगर स्थित सेक्टर नंबर 26 में शुरू निर्माणकार्य साइट पर 2 अक्टूबर की शाम को साढ़े पांच बजे के करीब घटी।

बिजली की खुली तार से करंट लगने से 9 साल के बच्चे की मौत

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’5f7dbebc-cbb7-11e8-b3a9-47b3f1b62ec1′]

आकाश भागवत कदम (9) की मौत हो गई है। इस मामले में गजानन किसन लोणकर (लोणकर बस्ती, मुंढवा), प्रशांत दिनकर माने, भास्कर नारायण रेड्डी, विकास रामभाऊ लोणकर के खिलाफ मुंढवा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है। भागवत राम कदम (33, मुंढवा) ने इस मामले में शिकायत दायर करवायी है।

[amazon_link asins=’B01FM7GGFI’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6af42994-cbb7-11e8-ae5a-db9a5795a3c9′]

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार आरोपी यह सेक्टर नं 26 में निर्माणकार्य शुरू है। इस साइट पर लाइट का काम करनेवाले मजदूरों ने बिजली की तार खुली रखी थी। इस दरम्यान मृतक आकाश यहां खेल रहा था, तार के स्पर्श से आकाश को करंट लगा। बिजली का करंट का झटका जोर से लगने से आकाश की मौत हो गई। निर्माणकार्य साइट पर लापरवाही की चलते खुली तार के जरिए काम किया जा रहा था। जिसकी वजह से 9 साल के बच्चे की मौत हुई है। मुंढवा पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में सहायक पुलिस उप निरीक्षक एस.एस. गोलांडे जांच कर रहे हैं।