भारतीय सेना की ताकत बढ़ाने के लिए 9,100 करोड़ की मंजूरी

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन

रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने सुरक्षा बलों के लिए 9,100 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। इससे भारतीय सेना की ताकत बढ़ेगी। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में इस खरीद को मंजूरी दी गई है। डीएसी ने ‘बॉइ इंडियन’ श्रेणी के तहत आकाश मिसाइल सिस्टम के दो रेजीमेंटों के ख़रीदी को मंजूरी दी गई है।

लालबाग के राजा के चरणों में पांच दिन में करोड़ों का दान

[amazon_link asins=’B078RKPPGP,B07FTK2DTC,B01LXGVPB0′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ad33a848-bb33-11e8-b5f6-1fb8e9533235′]

इससे पहले रक्षा मंत्रालय ने फरवरी 2018 में 15,935 करोड़ रुपए के ख़रीदी प्रस्तावों को मंजूरी दी थी। डीएसी ने सशस्त्र बलों की शक्ति को और मजबूत करने के लिए 7.40 लाख असॉल्ट राइफलों, 5,719 स्नाइपर राइफलों और लाइट मशीन गनों की ख़रीदी प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। यह ख़रीदी प्रस्ताव काफी समय से डीएसी के पास पड़ा हुआ था।

[amazon_link asins=’B00OXPAB0M,B01JOKU9CK’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c010c1d9-bb33-11e8-b12c-13d064e3abf4′]

मंजूरी हुई राशि से आधुनिक हथियार खरीदने की योजना है। भारतीय वायु क्षेत्र को सुरक्षित बनाने के लिए रूस के साथ एंटी एयरक्राफ्ट डिफेंस मिसाइल सिस्टम एस-400 खरीदी की जाएगी। इसके साथ ही भारत अमेरिका के साथ भी नए और आधुनिक हथियार खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है।