बोरवेल में फंसे 6 साल के बच्चे को आखिरकार सुरक्षित बाहर निकाला

– 13 घंटे के अथक प्रयास के चलते बाहर निकाला

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पुणे में बोरवेल में फंसे 6 साल के रवि को एनडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। 13 घंटे के अथक प्रयास के चलते आखिककार रवि पंडित को बाहर निकाल लिया गया है। ज्ञात हो कि बुधवार की शाम 4.30 बजे के करीब रवि पंडित 200 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया था और 10 फुट अंदर जाकर अटक गया था। एनडीआरएफ की टीम ने आज सुबह 9 बजे के करीब बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
बच्चे को बाहर निकालते ही परिवारजन सहित एनडीआरएफ की टीम और स्थानिक नागरिकों ने राहत की सांस ली। रवि को बचाने का रेस्क्यू अभियान रात भर चला। रवि को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हर मुमकिन कोशिश की गई थी। रवि को किसी भी तरह की इजा न पहुंचे, इस बात का पूरा ख्याल रखते हुए खुदाई शुरू की गई थी।
पुणे में एक 6 साल के लड़के का बोरवेल में गिरने से हडकंप मच गया था। पुणे के आंबेगांव में 200 फुट गहरायी बोरवेल में रवि 10 फुट में जाकर फंस गया था। घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके वारदात में पहुंच गई थी। खुले बोरवेल यह काफी बड़ी समस्या है। इससे पहले भी खेलते समय बोरवेल में बच्चों की गिरने की काफी घटनाएं घट चुकी है।