संजय राउत का बड़ा ऐलान, जल्द बड़े पर्दे पर दिखेगी ‘ठाकरे 2’ और 3

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – आज सिनेमाघरो में दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई। एक बालासाहेब ठाकरे की बायोपिक ‘ठाकरे’ वही दूसरी फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर बनी ‘मणिकर्णिका’| दोनों फिल्मों एक साथ महाराष्ट्र में रिलीज हुई हैं। महाराष्ट्र में ‘ठाकरे’ को लेकर बड़ा क्रेज है। इस दौरान शिवसेना के नेता और फिल्म निर्माता संजय राउत ने बड़ा एलान किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने घोषणा किया हैं कि अब जल्द ही ‘ठाकरे पार्ट-2’ और ‘पार्ट-3’ भी रिलीज़ की जाएगी। अभी फिल्मों पर काम चल रहा है।

खबरों के अनुसार, रिलीज होते ही वाशी के आईनॉक्स सिनेमा हॉल के बाहर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया है। यह हंगामा फिल्म ‘ठाकरे’ के पोस्टर न लगाएं जाने को लेकर किया गया। कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए सुबह के शो को रोक दिया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बाकी फिल्मों के पोस्टर लगाए गए हैं तो ठाकरे के क्यों नहीं लगाए?

फिल्म ‘ठाकरे’ में बालासाहेब ठाकरे का किरदार निभाने वाले एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह किरदार मेरे जीवन का सबसे कठिन और चुनौतीपूर्ण किरदार था। इसकी तैयारी के लिए मैंने बालासाहेब के कई इंटरव्यू और वीडियो देखे क्योंकि मुझे हर चीज जाननी थी। बालासाहेब से इमोशनली कई लोग जुड़े हैं, इसलिए मेरी अपने आप एक जिम्मेदारी बनती थी कि मैं उनके किरदार के साथ न्याय कर सकूं।