महिला की कोख से जन्मा ‘एलियन’ जैसा बच्चा, डॉक्टर्स ने कहा लाखों में एक बच्चे का होता है ऐसा जन्म

समाचार ऑनलाइन – आपको सुनकर हैरानी होगी कि एक महिला ने एक ऐसे बच्चे को जन्म दिया है, जो बिलकुल ‘एलियन’ जैसा दिखता है. जब से महिला ने इस बच्चे को जन्म दिया है, लोग तरह-तरह की बाते करने लगे हैं. कोई इसे भगवान का प्रकोप बता रहा है, तो कोई विचित्र घटना. वही डॉक्टर्स भी इसे लाखों में एक जन्म बता रहे हैं. जबकि माँ-बाप परेशान हैं कि इस बच्चे का भविष्य क्या होगा?

जिस जन्म को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहा है, वह मामला महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले का है. यहाँ के एक सरकारी अस्पताल में चंद्रपुर जिले की एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया है, जो कि पूरी तरह से एलियन के जैसा दिखता है.

लाखों में एक होता है ऐसा बच्चा
डॉक्टर्स इसे मेडिकल क्षेत्र की यह दुर्लभ घटना मान रहे हैं. डॉक्टरो ने बच्चे के इस अजीब रूप में पैदा होने का कारण ‘हरलिक्विन सिंड्रोम’ बताया है. डॉक्टरों का कहना है कि लगभग 3 लाख नवजात में से एक बच्चा ‘हार्लेक्विन डिजीस’ नामक बीमारी से ग्रस्त है. ऐसे बच्चों की बचने की संभावना बेहद कम या कहें 10% ही  रहती है.

गढ़चिरौली जिले में महिला एंव शिशु सरकारी अस्पताल के सुपरीटेंडेंट डॉ. दीपचंद श्याम ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए आगे बताया कि, ‘हार्लेक्विन डिजीस’ यह जेनेटिक डिसऑर्डर है. इस बीमारी में बच्चे की त्वचा मोटी और डायमंड के आकार की हो जाती है.