रेलवे में अवैध होर्डिंग की भरमार

पुणे समाचार ऑनलाइन
पुणे में होर्डिंग गिरने की वजह 4 लोगों की मौत होने की घटना से रेलवे प्रशासन पर नागरिकों की खासी नाराजगी दिखाई दे रही है। होर्डिंग गिरने के लिए नागरिक रेलवे प्रशासन को ही जिम्मेदार ठहरा रही है। साथ ही सूत्रों की मानें तो पुणे रेलवे प्रशासन के अंतर्गत काफी अवैध होर्डिंग की भरमार पर है, इन अवैध होर्डिंग पर कार्रवाई करने को लेकर रेलवे प्रशासन ने दिलचस्पी नजर नहीं आती।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’07406839-c8b4-11e8-a045-5da92a8f625f’]
पुणे के जुना बाजार स्थित चौक में होर्डिंग अवैध होने की जानकारी रेलवे प्रशासन को होने के बावजूद राजनीति फ्लेक्स लगाने की अनुमति कैसे मिल रही थी। राजनीतिक होर्डिंग से मिलनेवाला पैसा आखिरकार किस की जेब में जा रहा था। इस पर सवालिया निशान खड़े हो चुके हैं। भले ही रेलवे प्रशासन इस हादसे से अपना पल्ला झाड़ रही हो, पर वर्ष 2013 में नोटिस मिलने के बाद अवैध होर्डिंग पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। आज के हादसे में होर्डिंग जिस तरह से गिरा है, यह काफी निंदनीय है। होर्डिंग कटिंग के दौरान काफी लापरवाही बरती गई।

[amazon_link asins=’B07D9G1GHB,B07417987C,B07CP59PM5′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’171a7bc9-c8b4-11e8-900f-ef3c5942d120′]
साथ ही सूत्रों द्वारा मिली जानकारी अनुसार अवैध होर्डिंग की सच्चाई से पुणेकर भले वाकिफ नहीं हो, पर यह हादसे ने अवैध होर्डिंग की पोल खोल दी है। पुणे के सबसे भीड़वाले चौक के रुप में जानेवाले शाहीर अमर शेख चौक में वर्ष 2013 से अवैध रुप से होर्डिंग की नोटीस रेलवे प्रशासन को दी गई थी। होर्डिंग अवैध होने के साथ साथ होर्डिंग खतरनाक साबित हो सकता है। जिसे हटाने का कार्य आज रेलवे की ओर से किया जा रहा था। होर्डिंग की कटिंग करने के दौरान यह हादसा रेलवे प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। होर्डिंग की कटिंग करते समय सुरक्षिता क्यों नहीं बरती गई, होर्डिंग की कटिंग खंभे के नीचे स्तर से की गई, जिसकी वजह से होर्डिंग सीधे सड़क पर रुके लोगों के ऊपर जा गिरा।

पिंपरी | सेल्समैन की दिनदहाड़े हत्या से दहली उद्योगनगरी