क्रिकेट वर्ल्ड पर दुखों का पहाड़ ! वर्ल्ड कप टीम के 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने की आत्महत्या, सामने आई  चौंकाने वाली वजह 

ढाका, 16 नवंबर : कोरोना काल में फिल्म जगत के कई लोगों ने अपना जीवन समाप्त कर लिया।  अब क्रिकेट वर्ल्ड को हिलाकर रख देने वाली एक खबर सामने आई  है।  बांग्लादेश के पूर्व अंडर 19 क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद सौजिब दवारा आत्महत्या करने की दर्दनाक घटना सामने आई हैं।  मोहम्मद सौजिब ने 14 नवंबर को अपने घर में आत्महत्या कर ली।  21 वर्षीय सौजिब अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम में शामिल थे । उन्हें स्टैंड बॉय खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया गया था।

मोहम्मद  सौजिब ने 2018 में शिनेपुकुर दवारा लिस्ट ए टीम से क्रिकेट में पदार्पण किया था।  लेकिन वह कोई विशेष अच्छा प्रदर्शन नहीं पर पाए थे।  इसके बाद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली।  बांगबंधू टी 20 कप में उनका चयन हुआ था।  बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड गेम डेवलपमेंट्स मैनेजर अबू इनाम मोहम्मद ने बताया कि इस स्पर्धा से बाहर जाने की वजह से शायद उन्होंने यह कदम उठाया हो।

उन्होंने कहा कि  सौजिब सैफ और आसिफ हुसैन ने 2018 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में थे।  वर्ल्ड कप में स्टैंड बॉय थे।  एशिया कप में वे श्रीलंका के खिलाफ खेले थे ।   उनके दवारा लिए गए इस निर्णय से हम काफी दुखी है।

ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है जिसकी वजह से कहा जाए कि उन्होंने यह कदम डिप्रेशन में उठाया है।  लेकिन पिछले साल से वह नियमित क्रिकेट नहीं खेल रहे है।  वह केवल ढाका प्रीमियर लीग में खेले थे।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख खालेद महमूद ने  सौजिब को एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी बताया है।  उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है।  मुझे इस खबर से दुःख हुआ है। सौजिब सलामी बल्लेबाज थे।  वह बॉलिंग भी करते थे।