शपथ ग्रहण समारोह से एक रात पहले, मुख्यमंत्री ने की विशेष ‘तंत्र पूजा’ अनुष्ठान, देखें EXCLUSIVE फोटो

मुंबई: समाचार ऑनलाइन- शनिवार की सुबह भाजपा ने न केवल राज्य की बल्कि पूरे देश की राजनीति को झटका दे दिया है। इससे पहले, राजभवन, मुख्यमंत्री के निवास और सीधे दिल्ली में क्या-क्या हुआ है, धीरे-धीरे इससे जुड़ी जानकारियां सामने आ रही हैं। अभी-अभी जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से पहले फड़नवीस ने मुंबई स्थित अपने घर पर हवन किया था. बताया जा रहा है कि, यह अनुष्ठान देवेंद्र फड़नवीस और उनकी पत्नी अमृता फड़नवीस द्वारा कल रात को लगभग डेढ़ बजे किया गया था. यह हवन अनुष्ठान मध्य प्रदेश (मालवा) के एक नामी मंदिर के एक तन्त्रविद्या पंडित द्वारा करवाया गया था.

मालवा स्थित नलखेड़ा के माँ बगलमुखी मंदिर के 4 पंडितों को इस विशेष अनुष्ठान के लिए बुलवाया गया था. यह मंदिर तंत्र व तंत्रविद्या विद्वानों के लिए प्रसिद्ध है. अगर इस अनुष्ठान में माँ बगलामुखी देवी का आशीर्वाद मिलता है,  तो उसकी जीत निश्चित मानी जाती है. बताया जाता है कि महाभारत युद्ध से पूर्व पांडवों ने अपनी जीत के लिए बगलामुखी माता को प्रसन्न किया था.

मुख्यमंत्री ने अपने इस राजनीतिक सर्जिकल स्ट्राइक से पहले अपने बंगले में जो विशेष हवन अनुष्ठान किया था, अब उसकी एक्सक्लूजिव फोटो सामने आ गई हैं.

एनसीपी के अजीत पवार ने देवेंद्र फड़नवीस के साथ मिलकर सरकार बना ली है. इसके पहले लगभग यह तय हो गया था कि कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना सरकार बनाने जा रही है. लेकिन आज सुबह सबके मंसूबों पर पानी फिर गया है.

visit : punesamachar.com