गूगल पे कस्टमर केअर के एक शख्स ने ठगे 11 लाख 22 हजार रूपए

 पुणे – गूगल पे कस्टमर केअर में कार्यरत एक शख्स ने वरिष्ठ नागरिक के मोबाइल पर लिंक भेजकर उसके जरिए उनके खाते से 11 लाख 22 हजार 645 रूपए ठगे। घटना को लेकर चतु:श्रृंगी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि चतु:श्रृंगी पुलिस थाने में 60 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक ने शिकायत दी है जिस अनुसार एक मोबाइल धारक पर मामला दर्ज किया गया है।

पिछले साल अक्टूबर महिने मंे उक्त नागरिक के गूगल पे के जरिए रूपए ट्रान्सफर नहीं हो रहे थे इसलिए उन्होंने गूगल पे कस्टमर केअर से संपर्क किया। उस समय वहां मौजूद एक शख्स ने उक्त नागरिक के मोबाइल पर एक लिंक भेजी और उसमें एक मोबाइल नंबर देकर उस पर उक्त लिंक भेजने के लिए कहा। जब उन्होंने ऐसा किया तब उनके खाते से 11 लाख 22 हजार 645 रूपए ऑनलाइन तरीके से निकाले गए। शुरू में उन्होंने कई बार कस्टमर केअर से संपर्क किया लेकिन उन्हें प्रतिसाद नहीं मिला। आखिरकार उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।