‘दैट्स व्हाट शी सैड’ की कहानी पर टीवी शो बनेगा

लॉस एंजेलिस, 22 दिसंबर (आईएएनएस)| जोआन लिपमैन्स की 2018 में आई किताब ‘दैट्स व्हाट शी सैड’ अब छोटे पर्दे पर टीवी शो के रूप में आ रही है। ‘यूएसए टुडे’ की पूर्व एडिटर-इन-चीफ ने किताब में कार्यस्थल पर लैंगिक समानता के संबंध में एक खाका पेश किया है और अपने अनुभवों के बारे में लिखा है।

‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, हॉर्पर कॉलिन्स द्वारा प्रकाशित किताब पर आधारित शो का निर्माण रेड एरो स्टूडियोज द्वारा किया जाएगा।

रेड एरो स्टूडियोज इंटरनेशनल के (ईवीपी कॉमर्शियल स्ट्रेटेजी स्क्रिप्टेड) कार्लो डुसी ने कहा, “जोआन का काम सामयिक और व्यावहारिक है, जो कार्यस्थल में लैंगिकता पर आधारित राजनीति को दर्शाता है और बताता है कि हम हैशटैगमीटू मूवमेंट के मद्देनजर सामूहिक रूप से कैसे प्रगति कर सकते हैं।”