एक ऐसा गाँव जहाँ मसिद मैं रखी ज़ाती हैं बप्पा कीं मूर्ति

सांगली : समाचार ऑनलाइन 
वैसे तो गणेशोत्सव मनाते हुए गणपति बाप्पा की मूर्ति पंडालों में राखी जाती है पर महाराष्ट्र में एक ऐसी जगह भी है, जहा बाप्पा की मूर्ति को मस्जिद में रखा जाता है। पिछले 38 सालों से सांगली के गोटखिंड मस्जिद में बड़े ही धूम-धाम और पूरी विधि विधान से गणेशोत्सव मनाया जा रहा है। इस मस्जिद में गणेश चतुर्थी के दिन धूम-धाम से बाप्पा का स्वागत किया जाता है और इस दौरान हिन्दू मुस्लमान के भाईचारे का अद्भुत रूप देखने को मिलता है।
[amazon_link asins=’B076YK12VX,B0169TSXTK,B072ZX6GHP’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c6d081de-b82e-11e8-b829-7be47104341a’]
हर साल न्यू गणेश युवक मंडल द्वारा यहां गणपति बैठाया जाता है। मुस्लिम समाज के लोग हर साल गणपति की पूजा करते है। इस साल वालवा तहसील के प्रांत अधिकारी नागेट पाटील ने बाप्पा का स्वागत करते हुए प्राण-प्रतिष्ठा की।
गोटखिंड गांव में लगभग 12 हज़ार लोग रहते है। इस गांव की खासियत यह है कि, यहां सभी घर्म के लोग रहते है और सभी साथ मिल कर सारे त्यौहार बड़े ही धूम-धाम से मनाते है। पिछले साल जब बकरीद और गणेशोत्सव साथ आया था तो वहा के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने न सिर्फ नमाज़ पड़ ईद मनाया बल्कि इसके साथ ही गणेश विसर्जन में भी शामिल हुए।
[amazon_link asins=’B075FY4RWK,B071D4MP9T’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d152a1b3-b82e-11e8-bbe1-f3296eab6521′]