53 शहरों में शुरू होंगे ‘आधार सेवा केंद्र’

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने पासपोर्ट सेवा केंद्रों की तर्ज पर देश के विभिन्न शहरों में आधार सेवा केंद्र की स्थापना की योजना बनाई है। प्राधिकरण की योजना भारत के 53 शहरों में 300-400 करोड़ रुपये की लागत से इन केंद्रों की स्थापना करना है।

पुणे के तिलक रोड में फ्लैट में लगी आग

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ede99912-cc4c-11e8-8627-45bf3e4302f2′]

इन केंद्रों की स्थापना का लक्ष्य लोगों को आधार पंजीकरण और सूचना को अपडेट कराने की सुविधा उपलब्ध कराना है। आगरा, अहमदाबाद, इलाहाबाद, अमृतसर, भोपाल, भुवनेश्वर, देहरादून, गोवा, गुवाहाटी, हुबली, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कोटा और लखनऊ सहित 53 शहरों में स्थापित किये जाने वाले ये केंद्र अप्रैल, 2019 से काम करने लगेंगे।

[amazon_link asins=’B01DDP7D6W,B01DDP83FM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’cb01c918-cc4d-11e8-9d6e-0f2f2ae83870′]