सिग्नेचर ब्रिज उद्घाटन : आप MLA ने मनोज तिवारी को दिया मंच से धक्का !

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन –14 सालों के लंबे इंतजार के बाद दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन समारोह के दौरान ‘आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच काफी जमकर बहस हुई। उद्घाटन समारोह में बिन बुलाए पहुंचे दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और स्थानीय सांसद मनोज तिवारी को AAP विधायक अमानतुल्ला खान ने मंच से धक्का दे दिया। तिवारी को पास खड़े पुलिसवालों ने बचा लिया और वह मंच से गिरते-गिरते बचे। यह वाकया हजारों की भीड़ के सामने हुआ।
ब्रिज के उद्घाटन के बाद जब केजरीवाल भाषण दे रहे थे, उस दौरान मनोज तिवारी मंच के पास ही खड़े थे। बीजेपी कार्यकर्ता उनके समर्थन में नारे लगा रहे थे।  ओखला से ‘आप’ विधायक अमानतुल्ला खान ने मनोज तिवारी को धक्का दिया।  आरोप है कि अमानतुल्ला ने तिवारी के साथ बदसलूकी की और उन्हें मंच से गिराने की कोशिश भी की। इस हंगामे के बावजूद केजरीवाल ने अपना भाषण जारी रखा।
सिग्नेचर ब्रिज के लिए भी जानी जाएगी दिल्ली
सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘देश के लोगों को तहेदिल से बधाई दी । पहले दिल्ली को लालकिले और कुतुब मीनार के नाम से जाना जाता था, अब इसे सिग्नेचर ब्रिज के लिए भी जाना जाएगा। मुझे उम्मीद है कि बाहर से कोई भी टूरिस्ट भारत आएगा तो वह सिग्नेचर ब्रिज देखने जरूर आएगा। यह 154 मीटर ऊंचा ब्रिज है।’
अमानतुल्ला पर केस करेंगे तिवारी 
बीजेपी का कहना है कि AAP नेता अमानतुल्ला खान ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया और तिवारी को धक्का दिया। तिवारी ने कहा है कि वह अमानतुल्ला के खिलाफ FIR दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि AAP विधायक की जमानत रद्द होनी चाहिए। मनोज तिवारी ने कहा है कि धक्का देने से पहले अमानतुल्ला ने किसी से बातचीत की थी। उनका कहना है कि दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उद्घाटन कार्यक्रम में नहीं बुलाये जाने को लेकर अप्रसन्नता जताई थी। उन्होंने यह कहते हुए केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा था कि वह मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे, जो रविवार को पुल का उद्घाटन करने वाले हैं।