अब्दुल सत्तार के इस्तीफे से ‘ठाकरे सरकार के ‘पतन’ की शुरुआत  

वाशिम: समाचार ऑनलाइन– शिवसेना नेता और विधायक अब्दुल सत्तार ने राज्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. वह सिल्लोड से विधायक हैं. उन्होंने मंत्रियों के विभाग आवंटन के पहले ही यह बड़ा फैसला लिया है. या यूं कहें राज्य के मंत्रियों के इस्तीफे का दौर विभाग आवंटन से पहले ही शुरू हो गया है.  अब्दुल सत्तार के इस्तीफे से शिवसेना और महाविकास सरकार को बड़ा झटका लगा है। कैबिनेट मंत्री पद न मिलने से नाराज होकर सत्तर ने इस्तीफा दिया है.

इसके बाद, पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने ठाकरे सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा है कि, “सत्तार के इस्तीफे से ठाकरे सरकार के पतन की शुरुआत हो गई हैं.” वाशिम में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, “अब्दुल सत्तार का इस्तीफा महाविकास के पतन की शुरुआत है. मलाईदार विभागों के लिए सरकार में संघर्ष शुरू हो गया है. शिवसेना ने दूसरों के साथ घर बसाया है, इसलिए अब यह परिणाम हो रहे हैं.”

फडणवीस ने महाविकास सरकार को घेरते हुए कहा कि, महाराष्ट्र के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ, एक महीने से कौन-कौन मंत्री है यह पता ही नहीं है. अब मंत्री बनें सात दिन हो गए हैं, फिर भी अभी तक विभागों का आवंटन नहीं हुआ है. सभी को मलाईदार विभाग चाहिए. कोई भी कृषि मंत्रालय लेने को तैयार नहीं है, इसके लिए कोई झगड़ा नहीं है। मलाईदार विभागों के लिए यह जनता को भूल गए हैं.

visit : punesamachar.com