अब्दुल्ला ने मोदी की तुलना हिटलर से की

श्रीनगर (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने शनिवार को प्रधानमंत्री की तुलना जर्मन तानाशाह अडॉल्फ हिटलर से की है। अब्दुल्ला ने यहां एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिटलर की विचारधारा और आकांक्षाएं भाजपा के ‘सबका साथ, सबका विकास’ नारे जैसी ही थीं।

खानयार में लोगों से मुखातिब अब्दुल्ला ने कहा, “जैसा मोदी कहते हैं-सबका साथ, सबका विकास–, हिटलर भी जर्मनी में इसी तरह की बातें किया करता था।” अब्दुल्ला ने कहा, “हम सभी जानते हैं कि पुलवामा में सीआरपीएफ के 40 जवान मारे गए थे लेकिन मोदी सिर्फ और सिर्फ बालाकोट-बालाकोट करते रहते हैं। क्या उन्होंने पुलवामा मामले की जांच की जरूरत समझी।” एनसी अध्यक्ष ने केंद्र सरकार को चेताया कि जम्मू एवं कश्मीर में सभी लोग धारा 370 और 35ए को हटाए जाने के विरोध में लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।