पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद ड्यूटी पर लौटे अभिनंदन, यहां हुई पोस्टिंग

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद ड्यूटी पर अभिनंदन लौट आये है। इस बार उनकी पोस्टिंग कश्मीर से दूर कराई गई है। बता दें कि विंग कमांडर अभिनंदन ने ही अपनी वीरता से पाकिस्तान के F16 को मार गिराया था। जिसके बाद अभिनंदन की हर तरह चर्चा शुरू हो गई थी। अब अभिनंदन वापस ड्यूटी में लौटे है। लेकिन, इस बार उनकी पोस्टिंग कश्मीर से बदलकर राजस्थान में सूरतगढ़ स्थित एयरबेस पर दी गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, अभिनंदन ने शनिवार को अपनी ड्यूटी संभाल ली है। बताया जा रहा है कि यह दूसरी दफा है जब अभिनंदन की पोस्टिंग राजस्थान में की गई है। सूरतगढ़ के पहले वो बीकानेर में तैनात किए गए थे। एक अधिकारी के मुताबिक,’डिफेंस की पोस्टिंग खुफिया होती हैं। हम इसे सार्वजनिक नहीं कर सकते हैं। बस हम इतना बता सकते हैं कि विंग कमांडर अभिनंदन की पोस्टिंग राजस्थान में की गई है।

एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विंग कमांडर अभिनंदन सूरतगढ़ वायुसेना बेस में मिग-21 बायसन (MiG-21 Bison) एयरक्राफ्ट के ऑपरेशंस में पोस्ट किए गए हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वो दोबारा उड़ान भर पाएंगे या नहीं। वायुसेना के प्रोटोकॉल के तहत यदि कोई पायलट किन्हीं वजह से लड़ाकू विमान से इजेक्ट करता है तो वह दूसरी बार लड़ाकू विमान नहीं उड़ा सकता।