3 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पुलिस कर्मचारी गिरफ्तार

– रिश्वत लेते हुए पुलिस सिपाही गिरफ्तार और हवालदार फरार

– ट्रैक्टर चोरी के मामले में शिकायतकर्ता से की थी 7 लाख रुपए की मांग

समाचार ऑनलाइन

शिर्डी में 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पुलिस सिपाही को एन्टी करप्शन ब्यूरो, नासिक ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, वहीं पुलिस हवालदार एसीबी को चकमा देकर फरार हो गया है। शिर्डी पुलिस स्टेशन में ट्रैक्टर चोरी होने की शिकायत दर्ज थी, जिसमें शिकायतकर्ता और उसके भाई का नाम नहीं लेने के लिए 7 लाख रुपए की मांग की थी, लेकिन यह डील 3 लाख 50 रुपए में तय होने की बात हुई थी। इस बात की भनक जब एन्टी करप्शन को लगी तो दोनों पुलिस कर्मचारी को 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए धर दबोचा, पर पुलिस हवालदार वहां से फरार हो गया।

एन्टी करप्शन ने इस मामले में पुलिस सिपाही अशोक शशिकांत गाडे (कोपरगांव पुलिस थाना, अहमदनगर) और पुलिस हवालदार अल्ताफ अहमद शेख (शिर्डी पुलिस थाना) के खिलाफ रिश्वत की मांग करने की शिकायत एसीबी, नासिक को शिकायतकर्ता द्वारा की गई थी। जिसमें एसीबी ने अशोक गाडे को धर दबोचा। शिकायतकर्ता की शिकायत अनुसार एसीबी ने जाल बिछाकर 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए अशोक गाडे को रंगे हाथ गिरफ्तार किया, पर इसी दरम्यान पुलिस हवालदार अल्ताफ शेख वहां से फरार हो गया। दोनों के खिलाफ कोपरगांव तहसील पुलिस थाना में अपराध दर्ज करने की कार्रवाई की गई है।