15 हजार रिश्वत मामले में तलाठी कार्यालय पर एसीबी का छापा

पुणे : समाचार – किराया पट्टा करार की 7/12 पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए 15 हजार रुपए की रिश्वत लेने के मामले में वडगांव खुर्द के तलाठी कार्यालय में एसीबी ने कार्रवाई की. इस कार्रवाई में एसीबी ने जाल बिछाकर एक व्यक्ति को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है जिसका नाम पंकज ज्ञानेश्वर पवार (उम्र-32 वर्ष, निवासी- चरवड़ बस्ती, वड़गांव खुर्द, सिंहगढ़ रोड) है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के भाड़े पट्टा करार की 7/12 पर रजिस्टर्ड करने के लिए तलाठी कार्यालय के एक प्राइवेट व्यक्ति ने 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी.

इसकी जानकारी एसीबी को 25 नवंबर को मिली. आरोपी पंकज पवार 15 हजार रुपए में काम करवाने के लिए तैयार हो गया. इसके बाद एसीबी ने वडगांव खुर्द के तलाठी कार्यालय में जाल बिछाकर पंकज को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ सिंहगढ़ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया.