40 हजार की घूस लेते सहायक पुलिस निरीक्षक समेत 5 पर एसीबी का शिकंजा

बीड़। पुणे समाचार ऑनलाइन
फिरौती के मामले से अलग करने के लिए 40 हजार रुपए की घूस लेते हुए एक सहायक पुलिस निरीक्षक के साथ पांच लोगों को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने रंगेहाथ धरदबोचा। बीड़ जिले के धरूर में शनिवार को की गई इस कार्रवाई से पुलिस महकमे के साथ पूरे बीड जिले में खलबली मच गई है।
एसीबी के पास शिकायत मिली थी कि, शिकायतकर्ता के खिलाफ फिरौती के तहत दर्ज मामले में से उसे अलग करने के लिए सहायक पुलिस निरीक्षक केले और उसके साथियों ने एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी है। इस शिकायत की पुष्टि करने के बाद एसीबी की टीम ने आज धारूर पुलिस थाने में जाल बिछाया। यहां शिकायतकर्ता और आरोपी पुलिस वालों के बीच हुई सुलह के बाद 40 हजार रुपए की घूस लेते हुए उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया गया। उनमें सहायक पुलिस निरीक्षक केले, सहायक उपनिरीक्षक अमीर इनामदार, कर्मचारी बिकड और अन्य दो निजी व्यक्ति शामिल हैं। उनके खिलाफ धारूर थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई को एसीबी के उपाधीक्षक हाणकुड़े पाटिल और उनकी टीम ने अंजाम दिया।