ACB Trap News | शिक्षा के क्षेत्र में मची खलबली ! 75 हजार की रिश्वत लेने वाला मुख्याध्यापक गिरफ्तार; शैक्षणिक संस्था के अध्यक्ष, हेड मास्टर और क्लर्क एंटी करप्शन के ‘रडार’पर

नाशिक : पुणेसमाचार ऑनलाइन – ACB Trap News | शिक्षा के क्षेत्र से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. तबादले का प्रस्ताव रद्द करने के लिए 75 हजार की रिश्वत मांग कर चेक से रिश्वत लेने वाले मुख्याध्यापक को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगेहाथ पकड़ा है. शिक्षा संस्था के अध्यक्ष के साथ क्लर्क और हेड मास्टर पर केस दर्ज किया गया है. इससे पूरे शिक्षा जगत में खलबली मच गई है.(ACB Trap News)

इस मामले में एसीबी ने विनोद शंकर जाधव (42, पद – मुख्याध्यापक, महात्मा फुले हाईस्कूल, एरंडोल, ता. एरंडोल, जि. जलगांव). नि. योगेश्वर नगर, कजगांव रोड, पाचोरा, जि. जलगांव) को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही नरेंद्र उत्तम वाघ (44, पद – जूनियर क्लर्क, महात्मा फुले हाईस्कूल, एरंडोल, जि. जलगांव. नि. समर्थ नगर, भडगांव रोड, पाचोरा, जि. जलगांव) और विजय पंढरीनाथ महाजन (56, पद – अध्यक्ष, श्री सावता माली शिक्षण प्रसारक मंडल, जलगांव संचालित महात्मा फुले हाईस्कूल, एरंडोल, ता. एरंडोल, जि. जलगांव. रा. माली वाडा, एरंडोल, जि. जलगांव) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.(ACB Trap News)

इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता श्री.सावता माली शिक्षण प्रसारक मंडल, जलगांव संचालित महात्मा फुले हाईस्कूल, एरंडोल में उप शिक्षक पद पर कार्यरत है. इस संस्था ने शिकायतकर्ता व उनके उप शिक्षक पद पर कार्यरत सहकर्मी मित्र ऐसे दो लोगों को 1 अप्रैल 2023 को एरंडोल हाईस्कूल से महात्मा फुले हाईस्कूल, धरणगांव तक किए गए मंजूरी के लिए प्रस्ताव 2 मई 2023 को शिक्षणाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा विभाग,जिल्हा परिषद जलगांव के पास भेजा था.

शिकायतकर्ता व उनके सहकर्मी उप शिक्षक मित्र ऐसे दो लोगों का तबादला स्थगित कर करने व भेजा गया मंजूर प्रस्ताव रद्द करने से जुड़ा संस्था का पत्र शिक्षणाधिकारी, माध्यमिक शिक्षण विभाग, जिला परिषद जलगांव के नाम पर देने के बदले आरोपी क्रंमांक 1 व 2 ने शिकायतकर्ता व उनके सहकर्मी उप शिक्षक से गबाहों के सामने खुद के लिए व आरोपी क्रंमांक 3 के लिए दोनों का पूरे महीने का एक पगार यानी शिकायतकर्ता को 75,000/-रुपए के चेक की रिश्वत मांग कर उसे चेक के रुप में लेने के लिए कहा व आरोपी क्रंमांक 3 ने आरोपी क्रंमांक 2 के मोबाइल फोन से शिकायतकर्ता को आरोपी क्रंमांक 1 व 2 के कहे मुताबिक इसे पूरा करने के लिए कहकर प्राप्त करने का प्रयास कर प्रोत्साहन दिया. व माग के मुताबिक 75,000/-रूपए मुख्याध्यापक के नाम का चेक आरोपी क्रं. 1 को महात्मा फुले हाईस्कूल, एरंडोल में खुद से स्वीकार करते हुए रंगेहाथों पकड़ा.

उनके खिलाफ एरंडोल पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.

यह कार्रवाई नाशिक परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक शमिष्ठा घारगे-वालावलकर, अपर पुलिस अधीक्षक माधव रेड्डी, पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र पवार के मार्गदर्शन में पुलिस उप अधीक्षक शशिकांत पाटिल, पुलिस निरीक्षक एन.एन. जाधव, पुलिस निरीक्षक एस.के. बच्छाव, पुलिस कांस्टेबल सुनील पाटिल,
रवींद्र घुगे, ईश्वर धनगर, सचिन चाटे, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक दिनेश सिंह पाटिल, सुरेश पाटिल, महिला पुलिस हवलदार शैला धनगर, पुलिस नाईक किशोर महाजन, सुनील वानखेडे, बालू मराठे, पुलिस कांस्टेबल प्रदीप पोल, राकेश दुसाने, अमोल सूर्यवंशी और प्रणेश ठाकुर की टीम ने की.

Web Title :  ACB Trap News | Great excitement in the education sector! Headmaster arrested for taking bribe of 75 thousand by cheque; Educational institution presidents, headmasters and clerks on anti-corruption ‘radar’