ACB Trap News | रिश्वत लेते महावितरण कंपनी के जूनियर इंजीनियर एंटी क्रप्शन ब्यूरो के जाल में फंसे

सोलापुर :पुणेसमाचार ऑनलाइन – ACB Trap News विद्युत कनेक्शन देने के लिए इस्टीमेट तैयार कर आगे की कार्यवाही करने के लिए दो हजार रुपए रिश्वत लेते हुए महावितरण कंपनी के जूनियर इंजीनियर साईनाथ नामदेव सनगर (उम्र 40, फिलहाल नि. प्लॉट नं – 90, शिवपार्वती नगर, कराड नाका के पास, पंढरपुर) को सोलापुर एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई सोमवार 11 दिसंबर को की गई.(ACB Trap News )

इस मामले में 39 वर्षीय व्यक्ति ने सोलापुर एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता विद्युत ठेकेदार है. उन्हें इंडस टॉवर, प्रा. लि. कंपनी की तरफ से नेमतवाडी पंढरपुर के एयरटेल मोबाइल कंपनी के टॉवर पर ट्रांसफार्मर लगाने का काम मिला है. यह ट्रांसफार्मर के विद्युत कनेक्शन के लिए महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड से परमिशन लेना आवश्यक होता है. इसके लिए शिकायतकर्ता ने महावितरण कंपनी, पंढरपुर ग्रामीण 2 में आवेदन किया था. इस आवेदन पर इस्टीमेट तैयार कर आगे की कार्यवाही करने के लिए उप कार्यकारी अभियंता के समक्ष पेश करने के लिए जूनियर इंजीनियर साईनाथ सनगर ने शिकायतकर्ता से दो हजार रुपए की रिश्वत मांगी. शिकायतकर्ता को रिश्वत नहीं देने थी इसलिए उन्होंने सोलापुर एसीबी से इसकी शिकायत कर दी.

सोलापुर एसीबी की टीम ने मामले की जांच की तो पता चला कि जूनियर इंजीनियर साईनाथ सनगर ने
शिकायतकर्ता से दो हजार रुपए की रिश्वत मांग कर रिश्वत की रकम लेने को तैयार हो गया. इसके आधार पर टीम ने जाल बिछाया. शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते सनगर को रंगेहाथों पकड़ लिया गया.

यह कार्रवाई पुणे परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक अमोल तांबे, अपर पुलिस अधीक्षक शीतल जानवे
के मार्गदर्शन में सोलापुर एसीबी के पुलिस उपअधीक्षक गणेश कुंभार, पुलिस निरीक्षक उमाकांत महाडिक,
पुलिस कांस्टेबल स्वामीराव जाधव, अतुल घाडगे, सलीम मुल्ला, राहुल गायकवाड की टीम ने की.