नेताओं पर आरोप लगाते हुए शितोले ने दिया राष्ट्रवादी के कार्याध्यक्ष पद से इस्तीफा

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस ने चिंचवड़ विधानसभा की सीट से स्थायी समिति के भूतपूर्व सभापति और शहर कार्याध्यक्ष प्रशांत शितोले को प्रत्याशी घोषित किया था। मगर जब बीते दिन उन्होंने नामांकन पत्र पेश किया तब उन्हें पार्टी की उम्मीदवारी घोषित करने वाला एबी फॉर्म नहीं दिया गया। इसके चलते शितोले का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया। शनिवार को छंटनी में इसका फैसला होने के बाद शाम को शितोले ने एक संवाददाता सम्मेलन के जरिए पार्टी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी के कार्याध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि, प्रत्याशी घोषित करने के बाद वे एबी फॉर्म के लिए लगातार दो दिन तक पार्टी नेताओं के संपर्क में थे। आखिरी तक उन्हें एबी फॉर्म न तो दिया गया न ही निर्वाचन अधिकारी के पास जमा कराया गया। मुझे इस तरह से अंधेरे में रखकर पार्टी नेताओं ने क्या भूमिका ली और यह सब क्यों किया? यह सब मेरी समझ के परे है। पिंपरी विधानसभा की प्रत्याशी के साथ भी इसी तरह से नाइंसाफी की गई। नगरसेविका सुलक्षणा धर को प्रत्याशी घोषित किया गया बाद में रातोंरात उनका पत्ता कटकर पूर्व विधायक अण्णा बनसोडे को एबी फॉर्म दिया गया। शितोले ने इस पर भी कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि पार्टी के नेताओं इस तरह के रवैये से आहत होकर उन्होंने पार्टी के कार्याध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।