अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर कार्रवाई

राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने की कार्रवाई
सांगली/ समाचार ऑनलाइन

राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए महापालिका के क्षेत्र में स्थित हॉटेल, ढाबे, खानवली और अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले दुकानों पर कारवाई की। इस कारवाई में अवैध रूप से शराब बेचने व दुकान में शराब पिने के मामले में कुल सात गुन्हे दर्ज़ किये। वही 53 हजार 820 रुपए का माल जब्त किया। यह कार्रवाई शनिवार से सोमवार के बिच की गयी।

सांगली महापालिका क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री को रोकने के लिए राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने तीन विशेष टीम तैयार की। जो अलग-अलग इलाके में लगातार कार्रवाई कर रही है। जिसमे एक टीम महापालिका क्षेत्र में लगाया गया है। यह टीम हॉटेल, ढाबे आदि के खाने की लगातार जांच कर रही है। पालिका क्षेत्र में यह टीम शनिवार से सोमवार के दौरान कार्रवाई करते हुए सात गुन्हे दर्ज़ किये है। ‘ऑन दि टॉप ढाबा’ पर राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब परिवाहन करने वाहन को जब्त किया है। यह कार्रवाई सांगली राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के अधीक्षक कीर्ती शेडगे के मार्गदर्शन और उपअधीक्षक नितेश शेंडे के नेतृत्व में किया गया।