अवैध प्राइवेट गाड़ियों पर पीएमपी व ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरू

पुणे : समाचार ऑनलाईन – ट्रैफिक पुलिस व पुणे महानगर परिवहन महामंडल लिमिटेड (पीएमपीएमएल) द्वारा संयुक्त रूप से अवैध यात्री परिवहन करने वाली गाड़ियों पर रविवार, 2 मई से कार्रवाई शुरू की गई है। इसके लिए एक पुलिस उप-निरीक्षक व दो कर्मियों तथा पीएमपी के दो चेकर्स की टीम तैयार की गई है। वर्तमान में स्वारगेट विभाग में कार्रवाई की जा रही है।

पुणे व पिंपरी-चिंचवड़ शहरों में जगह-जगह प्राइवेट गाड़ियों से पैसेंजर्स की अवैध रूप से ट्रांसपोर्टिंग की जा रही है। इससे पीएमपी के यात्री घटने से उसे आर्थिक नुकसान हो रहा है, इनमें प्राइवेट कंपनियों की बसें, सिक्स सीटर गाड़िया शामिल हैं। इसी पृष्ठभूमि पर पीएमपी प्रशासन ने ट्रैफिक पुलिस की सहायता ली है।

कुछ दिनों से पिंपरी-चिंचवड़ में भी यह कार्य शुरू किया गया है। पीएमपी के अनुरोध पर वहां के ट्रैफिक विभाग ने कार्रवाई हेतु पुलिसकर्मी उपलब्ध कराए हैं। इसी तर्ज पर पुणे में भी यह कार्रवाई शुरू की गई है। इस संबंध में शनिवार को यातायात पुलिस उपायुक्त पंकज देशमुख के कार्यालय में आयोजित बैठक में पीएमपी के बीआरटी प्रबंधक अनंत वाघमारे भी उपस्थित थे। बैठक में हुई चर्चा के बाद स्वारगेट विभाग में रविवार से कार्रवाई शुरू की गई, जिसके लिए अलग गाड़ी भी उपलब्ध कराई गई है।

अनंत वाघमारे ने बताया कि रविवार को स्वारगेट व कात्रज क्षेत्र में अवैध परिवहन कराने वाले 2 सिक्स सीटर्स पर कार्रवाई कर उन्हें कात्रज डिपो में रखा गया। स्वारगेट विभाग में अगले 8 दिनों तक यह कार्रवाई चलती रहेगी। उसके बाद पूरे शहर में विभिन्न चरणों में कार्रवाई की जाएगी।