अभिनेता व समाजसेवी नाना पाटेकर ने दिल्ली में की अमित शाह से मुलाकात

 

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन-  बॉलीवुड व समाजसेवी अभिनेता नाना पाटेकर ने कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. वे कल उनसे मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि पाटेकर ने अमित शाह के साथ लगभग 20 मिनट तक चर्चा की. हालाँकि, नाना की शाह से मुलाकात का क्या मकसद था, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

नाना पाटेकर कल केंद्रीय गृह मंत्रालय के कार्यालय में जाकर अमित शाह से मिले थे. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि नाना पाटेकर पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं! क्योंकि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव भी सामने ही हैं और ऐसे में 20 मिनट की लंबी मुलाकात इसी और इशारा कर रही है. विधानसभा चुनावों को लेकर कुछ ही दिनों में आचार संहिता भी लागू हो सकती है. ऐसे में नाना पाटेकर व अमित शाह की मुलाकात विधानसभा चुनाव के दौरान होना राजनीतिक रूप से देखा जा रहा है.

बता दें कि नाना पाटेकर कुछ समय पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की खुलकर तारीफ कर चुके हैं. इसलिए इन अटकलों को ज्यादा जोर मिल रहा है. हालाँकि इससे पहले भी लोकसभा चुनाव के दौरान  इस तरह की चर्चा हुई थी, लेकिन  नाना पाटेकर ने सोशल मीडिया पर चुनाव लड़ने की बात को नकार दिया था.

बता दें कि  नाना पाटेकर और  अभिनेता मकरंद अनासपुरे मिलकर  सामाजिक संगठन ‘नाम’  के माध्यम से सूखाग्रस्त किसानों की मदद करने का सराहनीय कार्य करते हैं. उनके संगठन ने राज्य के कई गांवों को भी गोद लिया है.