मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एड अमित मेहता भाजपा के प्रत्याशी घोषित

मुंबई। पुणे समाचार ऑनलाइन

एक तरफ गिला- शिकवा दूर करने के लिए भाजपा हाईकमान अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच बीती शाम हुई बैठक सफल रहने का दावा भाजपा के खेमे से किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ विधानपरिषद के मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एड अमित मेहता को प्रत्याशी घोषित कर गठबंधन में दरार कायम रहने के संकेत मिल रहे हैं। शिवसेना ने इस सीट से अपने प्रत्याशी की घोषणा पहले ही कर दी है। अब भाजपा द्वारा प्रत्याशी घोषित किए जाने से दोनों मित्र दलों के इस चुनाव में फिर आमने- सामने आने की स्थिति निर्माण हो गई है।

भाजपा ने इस सीट से युवा और उच्च शिक्षित विद्यार्थी आंदोलन से आगे आए और मुंबई की हाउसिंग सोसायटियों के हक, ग्राहक संरक्षण और किराएदारों के हक के लिए अदालती संघर्ष करनेवाले कार्यकर्ता के तौर पर परिचित एड अमित मेहता को प्रत्याशी घोषित किया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रावसाहेब दानवे के आदेश से मुंबई भाजपा अध्यक्ष व विधायक आशीष शेलार ने इसकी घोषणा की है। मेहता विद्यार्थी आंदोलन से सक्रिय हैं और भाजपा के ग्राहक संरक्षण सेल के मुखिया भी हैं। बिल्डरों द्वारा की गई धोखाधड़ी का शिकार बने मुंबईकरों के हित में कानूनी लड़ाई लड़कर उन्हें इंसाफ दिलाने के साथ ही रेरा का मसौदा तैयार होते वक्त ग्राहक संरक्षण के लिए जरूरी प्रावधानों के लिए भी उन्होंने आग्रही भूमिका अपनायी।