आज ही अपने इंश्योरेंस पॉलिसी में शामिल करें राइडर, हर महीने मिलेंगे पैसे

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – किसी भी उपभोक्ता के लिए जीवन बीमा पॉलिसी बहुत महत्वपूर्ण होता है। अलग-अलग जीवन बीमा पॉलिसी के अलग-अलग नियम होते है। इसके आधार पर ही बीमाधारक को इसका फ़ायदा मिलता है। ऐसे में अपनी जरूरत के अनुरूप राइडर को बीमा पॉलिसी में शामिल कर इसे और कारगर बनाया जा सकता है। जीवन बीमा पॉलिसी में अतिरिक्त सुविधाएं जोड़ने के लिए राइडर का इस्तेमाल होता है, जो पूरी तरह वैकल्पिक है। कोई भी बीमा कंपनी इसे मूल पॉलिसी के साथ जोड़कर नहीं देती है। अगर कोई कंपनी मूल बीमा पॉलिसी के साथ इसे शामिल कर बेचती है तो वह आपके मूल सम-एश्योर्ड पर अतिरिक्त सुविधा या कवरेज उपलब्ध कराएगी।

राइडर किसी भी बीमा प्लान, टर्म प्लान, इंडोमेंट प्लान, मनी बैक प्लान या यूलिप के साथ जुड़कर नहीं आता, बल्कि यह बीमाधारक की जरूरत के हिसाब से पॉलिसी को अनुकूल बनाता है।

एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट –
किसी दुर्घटना में जान गंवाने पर यह राइडर जीवन बीमा धारक को अतिरिक्त सम एश्योर्ड मुहैया कराता है। जैसे कि पॉलिसी अगर 25 लाख सम एश्योर्ड की है और राइडर 10 लाख का, तो धारक को कुल 35 लाख रुपये मिलेंगे।

एक्सीडेंटल डिसेबल बेनिफिट – यह राइडर बीमा धारक को दुर्घटना के बाद विकलांग होने पर भी सम-एश्योर्ड की राशि देता है। कुछ बीमा कंपनियां बिना प्रीमियम पॉलिसी जारी रखने का भी विकल्प देती हैं।

वेवर ऑफ प्रीमियम – इस राइडर के तहत बीमा कंपनियां धारक के पूर्ण विकलांग होने पर उसके राइडर और मूल जीवन बीमा पॉलिसी का प्रीमियम माफ कर देती हैं, जब तक कि पॉलिसी मेच्योर न हो जाए।

visit : punesamachar.com