पुणे में व्यसनमुक्ती सेमिनार का आयोजन 

पुणे – मुक्ता चॅरिटेबल फाउंडेशन और  रोटरी घाटकोपर, मुंबई की ओर से २२वें  व्यसनमुक्ती सेमिनार का  आयोजन किया गया है । इसमें चिकित्सक, परामर्शदाता, वैद्यकीय प्रतिनिधी, व्यसनमुक्ती के लिये  काम करने वाले लोग / संस्थाएँ, समाजसेवक, वैद्यकीय शाखा के  छात्र,  मनोचिकित्सक भाग ले सकते है । ये जानकारी डॉ. प्रकाश महाजन ने पत्रकार संमेलन मे दी | इस समय के साथ मुक्ता चॅरिटेबल फाऊंडेशन की डॉ. रूपा अगरवाल तथा अश्विनी शिंदे उपस्थित थी |
पुणे मे १८ और १९ जानेवारी २०२० को सुबह ९ बजे से शाम ५ बजे तक  मॉडेल कॉलनी स्थित अँबेसिडर हॉटेल मे आयोजित की गई इस दो दिन चलनेवाली परिषद में सभी आयु वर्ग के पुरुष, महिला तथा बच्चों को लगे अलग अलग किस्म के लत से छुटकारा पाने के उपाय, चिकित्सा उपचार तथा परामर्शदाताओं के लिये कार्यशाला आदि शामिल है ।
समापन समारोह के दौरान परिषद मे शामिल लोगों के लिए दो दिन के इस परिषदपर संबंधित प्रश्नमंजुषा ली जाएगी और विजेताओं को इनाम दिया जाएगा । परिषद मे शामिल सभी लोगों को प्रमाणपत्र दिया जायेगा | समापन समारोप मे भूतपूर्व सनदी अधिकारी महेश झगडे उपस्थित रहेंगे । परिषद में भाग लेने की अंतिम तारीख १६ जनवारी है । इच्छुक लोग ८३२९७९१३१२ पर  संपर्क करे ।