नोएडा SSP के आरोपों पर सस्पेंड हुए ADG ने अब CM योगी को लिखा लेटर, की ‘ये’ मांग

समाचार ऑनलाइन– नोएडा SSP के वायरल वीडियो के बाद महकमें के अधिकारीयों ने ही आपस में ही कई तरह के आरोप-प्रत्यारोप लगाएं. अभी भी यह मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है. अब गौतमबुद्धनगर के एसएसपी वैभव कृष्ण के आरोपों को लेकर निलंबित एडीजी जसवीर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है.

इसमें जसवीर सिंह ने मांग की है कि इस मामले की अलग से एफआईआर दर्ज की जाएं और स्वतंत्र एजेंसी से मामले की जांच की जाए. जसवीर सिंह ने यह भी कहा है कि जिन-जिन अधिकारियों को वैभव कृष्ण ने आरोपित किया है, पहले उन्हें भी सस्पेंड कर देना चाहिए. फिर इसके बाद आगे की जांच हो,  ताकि वे जांच को प्रभावित न कर सकें.

बता दें कि जिला गौतम बुद्ध नगर के पुलिस कप्तान वैभव कृष्ण का पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, उसे फर्जी बताते हुए अब वैभव कृष्ण ने अपना ‘फर्जी वीडियो’ सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में थाना सेक्टर 20 में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

वैभव कृष्ण का कहना है कि उन्हें किसी साजिश के तहत फर्जी वीडियो मामले में घसीटा जा रहा है. इसकी गंभीरता को देखते हुए यूपी पुलिस द्वारा मेरठ रेंज के आईजी के नेतृत्व में हापुड़ के एसपी को मामले की जांच सौंपी गई है.

क्या है मामला

नोएडा के एसएसपी 3 अलग-अलग विवादस्पद वीडियो की वजह से विवादों में फंस गए हैं, जिनमें उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में देखा जा सकता है. इसपर वैभव कृष्ण ने इन वीडियो को फर्जी बताते हुए कहा है कि इन वीडियो में कहीं पर कोई महिला नहीं है. यह मुझे फंसाने की कोशिश है.