अदनाम सामी ने ट्वीट कर किया बड़ा खुलासा… “इस्‍लामिक देश पाकिस्‍तान में खुले आम मिलती है शराब, जैसे भारत में बीफ…”

समाचार ऑनलाइन- भारत की नागरिकता ले चुके पाकिस्तानी सिंगर अदनान सामी हमेशा से पाकिस्तान को लेकर अपनी बेबाक राय दुनिया के सामने रखते हैं. भारत-पाकिस्तान के जारी तनातनी के माहौल के बीच अदनान सामी का एक बयान सामने आया है, इसके बाद वे मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए हैं, जबकि कई लोग उनकी सराहना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका यह ट्वीट आलोचनाओं से घिर गया है. ट्वीट से भड़के लोग अदनान को कई भली-बुरी बातें सुना रहे हैं. लेकिन लगता है हमेशा की तरह इस बार भी अदनान को इन आलोचनाओं का कोई असर नहीं पड़ रहा है.

यह लिखा है ट्वीट में…

बता दें कि अदनान ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि, “एक चीज को लेकर मैं बिलकुल क्लियर हूं… जिस तरह भारत में बीफ खुले तौर पर मिलता है…ठीक उसी तरह इस्लामिक देश पाकिस्तान में शराब खुले आम मिल जाती है.”

साल 2016 में ली भारत की नागरिकता

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नामी सिंगर अदनान सामी मूलरूप से पाकिस्तान के नागरिक हैं, लेकिन साल 2016 में उन्होंने भारत की नागरिकता ग्रहण कर ली थी. उनका कहना था कि पाकिस्तान  रहने लायक देश नहीं है. वे हमेशा से ही भारत से जुड़े रहे हैं. उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट गाने दिए हैं व उनके म्यूजिक एल्बम आज भी बड़ी रूचि के साथ सुना जाता है. आज भारत में उनके लाखों-करोड़ों फॉलोवर्स हैं. दिलचस्प बात तो यह है कि उनका जन्म 15 अगस्त को हुआ था, जिस दिन हम अपना स्वतन्त्रता दिवस सेलिब्रेट करते हैं. हालाँकि उनका जन्म ब्रिटेन में हुआ था.