सुबह-सुबह  घी खाने के फायदे 

 समाचार ऑनलाइन 

सुबह-सुबह उठ कर किया गया काम सीधा हमारे स्‍वास्‍थ्‍य पर असर डालता है। यदि आप सुबह उठने के बाद सीधे चाय या कॉफी पीना पसंद करते हैं तो इसका उल्‍टा असर सीधे आपकी सेहत पर पड़ सकता है। सुबह उठते ही ऐसा काम करें जो आपकी सेहत पर बढ़ियां असर डाले। आयुर्वेद में घी को ऊर्जा प्रदान करने वाला कहा गया है। इसके अनुसार यदि आप रोज सुबह नाश्‍ते से पहले खाली पेट घी का सेवन करते हैं तो आपकी पुरानी बीमारियां जड़ से खतम हो जाएंगी।घी न केवल भोजन में स्‍वाद बढ़ाने के काम आता है बल्‍कि 1 चम्‍मच रोज खाली पेट खाने से स्वास्थ्य से जुड़ी बीमारियों को दूर भी भगाता है। यदि आपको घी का फायदा उठाना हो तो इसे खाली पेट ही खाएं।

[amazon_link asins=’B07CTVNRDV,B00W6ZUMW8,B076P8GF7S’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c3f99ae7-9962-11e8-8785-d7972cdab199′]

रोजाना सुबह खाली पेट खाएं 1 चम्‍मच घी, एक हफ्ते में ही दिखेगा असर 


स्‍किन बनती है चमकदार
घी खाने से स्‍किन की कोशिकाएं पुनर्जीवित होती हैं जिससे स्‍किन में ग्‍लो आता है और वह हेल्‍दी बनती है। घी से स्किन की नमी भी बरकरार रहती है।

गठिया रोग से मुक्‍ति दिलाए
जिन लोगों के जोड़ों में दर्द या गठिया की परेशानी है उन्‍हें रोजाना घी खाना चाहिए। घी में ओमेगा 3 पाया जाता है और यह प्राक‍ृतिक लुब्रीकेंट से भरपूर होता है जिससे गठिया के दर्द से आराम मिलता है।
मोटापा घटाए
चिंता  ना करें घी खाने से मोटापा नहीं बढ़ता। यदि आप इसका 1 चम्‍मच रोज खाएंगे तो शरीर का मेटाबॉलिज्‍म बढ़ेगा और वजन अपने आम ही कम होगा।