टल गई अतिरिक्त पानी कटौती की आफत

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – गत चार दिन से लगातार जारी वर्षा ने पानी कटौती की मार झेल रहे पिंपरी चिंचवड़ वासियों को राहत दी है। शहर की प्यास बुझाने वाले पवना डैम में चार फीसदी जलसंचय बढ़ गया है। इस मौसम में एक जून से अबतक 434 मिमी बारिश हुई है। बीते 24 घन्टे में पवना डैम क्षेत्र में 90 मिमी बारिश दर्ज हुई है। इसके चलते डैम का जलसंचय 2.33 फीसदी से बढ़कर 17.43 फीसदी हो गया है। इससे शहरवासियों के सिर से अतिरिक्त पानी कटौती की आफत टल गई है।
गत साल वापसी की बारिश के दगा दिए जाने से पवना डैम का जलस्तर लगातार घटता चला गया। उसी में इस साल कड़ी गर्मी के चलते काफी पानी बाष्पीभवन में उड़ गया। नतीजन पिंपरी चिंचवड़ शहर में फिलहाल एक दिन छोड़कर जलापूर्ति की जा रही है। पवना डैम में 40 दिनों के लिए पर्याप्त साबित इतना जलसंचय रह जाने से अतिरिक्त पानी कटौती के बारे में विचार किया जा रहा था। हालांकि गत चार दिन से डैम क्षेत्र में लगातार ही रही बारिश से अतिरिक्त कटौती की बला टल गई है।
मावल तालुका और पिंपरी चिंचवड़ शहर की प्यास बुझाने वाले पवना डैम में मात्र 13.38 फीसदी पानी संचय रह गया था। यह अब तक का सबसे कम जलसंचय है, जोकि 40 दिन के लिए पर्याप्त साबित होगा। यदि बारिश ठीकठाक न रही कटौती में बढ़ोतरी करने का अलावा कोई चारा न रह जाएगा। एक जुलाई के बाद इसका पुनर्विचार किया जाएगा, यह जानकारी मनपा आयुक्त हार्डिकर ने दी थी। मगर अब बरसात के हालात सुधर गए हैं। एक जून से अब तक पवना डैम क्षेत्र में 434 मिमी बारिश हुई है। बीते 24 घन्टे में पवना डैम क्षेत्र में 90 मिमी बारिश दर्ज हुई है। फिलहाल डैम में 17.43 फीसदी जलसंचय हो गया है। एक दिन की कटौती कायम रखकर आनेवाले दिनों में जलसंचय देखकर कटौती रद्द करने के बारे में विचार किया जाएगा, ऐसा मनपा प्रशासन ने स्पष्ट किया है।