अफ्रीकन महिला अपने प्राइवेट पार्ट्स में 20 लाख रुपए छिपाकर, भरने वाली थी उड़ान, लेकिन CISF ने ‘ऐसे’ धर-दबोचा  

 

समाचार ऑनलाइन – मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान कैश स्मगलिंग का हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसे अंजाम देने के लिए एक अफ्रीकन महिला ने अपने प्राइवेट पार्ट्स का इस्तेमाल किया. इस खुलासे के बाद पुलिस भी हतप्रभ रह गई. यहां पुलिस ने चेकिंग करते हुए पाया कि कथित अफ्रीकन महिला अपने प्राइवेट पार्ट्स में लगभग 25 हजार यूरो छुपाकर ले का रही थी, जिनकी भारतीय मुद्रा में कीमत लगभग 20 लाख रुपए है.

सीआईएसएफ (CISF) ने बताया कि, पूछताछ के दौरान बरामद हुई विदेशी मुद्रा के बारे में महिला कोई हवाला नही दे पायी.

अफ्रीकन महिला कर थी 20 लाख रुपए की हेराफेरी…

पश्चिम अफ्रीका के सेनेगल शहर की रहने वाली रोखायतू ग्यूये नामक महिला को एयरपोर्ट पर सिक्यूरिटी चेकिंग के दौरान कुछ संदिग्ध गतिविधियां करते हुए पाया गया. चेकिंग के दौरान उसकी संदिग्ध स्थिति देखकर शंका के आधार पर कड़ी पूछताछ करने पर महिला ने अपने प्राइवेट पार्ट्स में पैसे छुपाकर ले जाने का खुलासा किया. लेकिन महिला ने इतने पैसे कहा से लाए? कहाँ ले जाने वाली थी? इस सन्दर्भ में पूछे जाने पर उसने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया.

यह चेकिंग मुम्बई एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर की ज़ा रही थी. जानकारी देते हुए CISF ने बताया कि महिला यहा से बैंकॉक जा रही थी जिसके लिए उसे थाई एयरवेज की उड़ान लेनी थी.

सीमाशुल्क अधिकारी कर रहे हैं पूछताछ

इसके बाद अफ्रीकन महिला को CISF ने आगे की पूछताछ औऱ कार्रवाई के लिए सीमाशुल्क अधिकारियों  के हवाले कर दिया है. जाँच के बाद ही खुलासा हो पाएगा की यह महिला जब्त विदेशी मुद्रा को कहा ? और क्यों? लेजा रही थी.