बेटी को आरती की नकल करता देख अफरीदी ने तोड़ा टीवी

नई दिल्ली, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| बेटी को आरती की नकल करता देख पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इतना नाराज हुए कि उन्होंने टेलीविजन तोड़ दिया। एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें अफरीदी की बेटी एक भारतीय डेली सोप में हो रही आरती की नकल करती देखी गई। इससे गुस्साए अफरीदी ने टीवी तोड़ दी।

अफरीदी ने एक टीवी कार्यक्रम में यह स्वीकार किया है। अफरीदी से कार्यक्रम में जब यह पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी टीवी तोड़ा है? इस पर अफरीदी ने कहा कि अपनी पत्नी के कारण उन्होंने एक बार टीवी तोड़ा था।

अफरीदी ने कहा, “मेरी पत्नी को भारत में दिखाए जाने वाले टेलीविजन सीरियल अच्छे लगते हैं। वह मेरी बेटी के साथ सीरियल देखा करती थी जबकि मैंने उससे कहा था कि वह यह सब अकेले देखा करे। मैंने एक दिन देखा कि मेरे बच्चे स्टार प्लस पर एक शो देखते हुए आरती कर रहे हैं। इसके बाद मैंने अपना टीवी तोड़ दिया।”

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐसे लोग जो यह मानते हैं कि पूर्व कप्तान भारतीय रीति-रिवाजों का माखौल उड़ा रहे हैं, इसकी काफी आलोचना कर रहे हैं।