अफरीदी ने आईपील की चाह में छेड़ा ‘कश्मीर राग’

नई दिल्ली| समाचार ऑनलाइन – क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के कश्मीर संबंधी बयान को लेकर पाक अधिकृत कश्मीर में ज़बरदस्त गुस्सा है। गुलाम कश्मीर के पीएम आजाद फारूक हैदर ने लंदन में कहा कि ऐसा लगता है कि अफरीदी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलना चाहते हैं। आईपीएल में खेलने की चाहत ने उन्हें इस तरह का बयान देने पर मजबूर कर दिया। इसके साथ ही फारूक हैदर ने शाहिद अफरीदी को सलाह देते हुए कहा कि ये बेहतर होता कि वो अपना ध्यान क्रिकेट में लगाते। उन्हें इस तरह के संवेदनशील मसले पर बोलने से बचना चाहिए।

बतादें कि शाहिद अफरीदी ने बुधवार को क्रिकेट के विषय से हटकर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को सलाह देते हुए कहा था कि उन्हें कश्मीर मुद्दे को छोड़ देना चाहिए, क्योंकि इसकी आवश्यकता नहीं है। ये बात अलग है कि उनके इस बयान पर पाक अधिकृत कश्मीर के पीएम ने निशाना साधा है। बुधवार को कश्मीर वाले बयान पर शाहिद अफरीदी बुरी तरह ट्रोल हो चुके थे।

ट्विटर पर बोंबो बूम ने ट्वीट करते हुए कहा कि आखिर अफरीदी क्या कहना चाहते थे। उन्हें कश्मीर की लड़ाई में शामिल लोगों का का सम्मान करना चाहिए। ऐसा लगता है कि उन्हें पाकिस्तान से प्यार नहीं है। अब आप देख सकते हैं कि किस तरह इंडियन मीडिया उनके बयान को तोड़मरोड़ कर अपने हिसाब से पेश कर रही है।