मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामले में 27 साल के बाद बड़ा आतंकी मुनाफ हलारी पकड़ा गया 

मुंबई, 10 फरवरी : मुंबई ही नहीं देश को दहलाने वाले 1993 के बम विस्फोट मामले में जांच एजेंसी को बड़ी कामयाबी मिली है. जांच एजेंसी ने आतंकी मुनाफ हलारी मूसा को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है. उसे गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया है. वह पाकिस्तान के पासपोर्ट पर यात्रा कर रहा था. उस पर 1993 में मुंबई में हुए बम विस्फोट मामले में आरोप है.

जांच एजेंसियों के मुताबिक मुनाफ हलारी महाराष्ट्र का रहने वाला है.  उसने मुंबई बम विस्फोट के लिए तीन स्कूटर दिया था. एक स्कूटर से जावेरी बाजार में विस्फोट कराया गया था. जबकि दो स्कूटर मुंबई के नैगम क्रॉस रोड और दादर में मिले थे.

कांप गई थी मुंबई

गौरतलब है कि 12 मार्च 1993 को मुंबई में सिर्फ दो घंटे में अलग अलग 12 जगहों पर धमाके किये गए थे. इसमें 257 लोगों की मौत हुई थी जबकि अनगिनत लोग घायल हुए थे. 19 अप्रैल 1995 में  मुंबई की टाडा अदालत में मामले की सुनवाई शुरू हुई थी. अगले दो महीनो में आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किये गए थे. मुंबई ब्लास्ट के दोषी याकूब मेनन को पहले ही इस मामले में फांसी हो चुकी है. जबकि दाऊद इब्राहिम उसी  समय से फरार है।