50 मिनट चली ट्रंप-किम की ऐतिहासिक मुलाकात

सिंगापुर: काफी उतार-चढ़ाव और अटकलों के बाद आख़िरकार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच मंगलवार को ऐतिहासिक मुलाकात हुई। सिंगापुर के सैंटोसा द्वीप के होटल कैपेला में दोनों नेताओं ने करीब 50 मिनट तक बातचीत हुई। इस बैठक का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य बनाना और कोरियाई प्रायद्वीप में पूर्ण निरस्त्रीकरण था। बातचीत शुरू करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम दोनों देशों के संबंध अच्छे होंगे। वहीं किम जोंग उन ने कहा, मुझे खुशी है कि हम सारी दिक्कतों को हटा कर मिल रहे हैं। वन टू वन मुलाकात के बाद अब अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक हो रही है।

ऐसा एक दिन जरूर आएगा
बैठक के बाद दोनों नेता बालकनी में साथ बाहर आते दिखे और हाथ हिलाकर अभिवादन किया। बैठक के बाद ट्रंप ने कहा कि किम के साथ उनकी बैठक बहुत-बहुत अच्छी रही और साथ ही विश्वास जताया कि वह और किम किसी भी बड़ी समस्या या उलझन को सुलझा सकते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों नेता साथ में जबरदस्त सफलता पा सकते हैं और यह भी भरोसा दिलाया कि ऐसा एक दिन जरूर होगा। यह मुलाकात भारतीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे शुरू हुई थी।