आख़िरकार ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ बायोपिक को मिल गई डेट, इस दिन होगी फिल्म रिलीज

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। पिछले कुछ समय से लगातार फिल्म की रिलीजिंग डेट बदले जा रहे है। अब आख़िरकार फिल्म को रिलीज डेट मिल गई है। पहले ये फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। फिर इसे 11 अप्रैल को रिलीज करने की डेट मिली। लेकिन इस बार भी फिल्म रिलीज नहीं हो पायी। इसकी रिलीज पर लगातार रोक लगा दी गई थी। दरअसल लोकसभा चुनावों के चलते इसकी रिलीज पर रोक लगाई गई।

Image result for आखिरकार 'पीएम नरेंद्र मोदी' बायोपिक को मिल गई डेट, इस दिन होगी फिल्म रिलीज

अब फिल्म की रिलीज की नई डेट सामने आ गई है। फिल्म 24 मई 2019 को रिलीज होगी। फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने कहा कि ‘एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम देश के कानून की इज्जत करते हैं। लोकसभा चुनाव होने के बाद हम इस फिल्म को रिलीज करेंगे। बता दें कि यह पहली बार होगा जब किसी फिल्म का प्रचार केवल 4 दिन किया जाएगा। उम्मीद करता हूं कि किसी को फिल्म से कोई दिक्कत नहीं होगी और इस बार यह रिलीज हो सकेगी।’

Image result for आखिरकार 'पीएम नरेंद्र मोदी' बायोपिक को मिल गई डेट, इस दिन होगी फिल्म रिलीज

फिल्म के ट्रेलर सामने आने के बाद से विपक्ष द्वारा लगातार फिल्म की रोक की मांग की जा रही थी। जिसके बाद ये मुद्दा चुनाव आयोग तक जा पंहुचा और अब आखिरकार 23 मई को लोकसभा चुनावों के नतीजे घोषित होने के बाद फिल्म को 24 मई को रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 23 भाषाओं में रिलीज की जाएगी। फिल्म को उमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है।