अब इमरान खान ने की भैंसों और बछड़ों की नीलामी 

इस्लामाबाद । समाचार ऑनलाइन
पिछले सप्ताह 61 लग्जरी कारें बेचने के अब पाकिस्तान सरकार ने आठ भैंसों की नीलामी की। यह नीलामी आज हुई।  इस नीलामी में पाकिस्तान सरकार को 23 लाख रुपए मिले।  पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा सेहत संबंधी दिक्कतों के लिए प्रधानमंत्री आवास में रखी आठ भैंसों की नीलामी फिजूलखर्ची रोकने के अभियान के तहत की है।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’28cb7d97-c265-11e8-9acd-211109912dd7′]
पाकिस्तान के एक अखबार के मुताबित, प्रधानमंत्री आवास की तीन भैंसों तथा पांच बछड़ों की इस्लामाबाद में हुई नीलामी से कुल 23,02,000 रुपए मिले हैं।  इन भैंसों और बछड़ों को नवाज शरीफ के समर्थकों ने खरीदा है। इससे पहले पिछले सप्ताह 61 लग्जरी कारें बेचकर पाकिस्तान सरकार ने करीब 20 करोड़ रुपए जुटाए थे। आगे पाकिस्तान सरकार की योजना बुलेटप्रूफ कारों समेत 102 कारें तथा मंत्रिमंडल के इस्तेमाल के चार हेलिकॉप्टर बेचने की है।