सात फेरों के बाद शादी के पंडाल से पैसे लेकर भागी दुल्हन

अकोला। पुणे समाचार ऑनलाइन

शादी की रस्में पूरी करने के बाद पंडाल से नई नवेली दुल्हन और उसके रिश्तेदार लड़के वालों के 50 हजार रुपए लेकर चंपत हो गए। यह घटना अकोला के रिधोरा गांव के पास घटी, इस धोखाधड़ी का शिकार बने युवक ने बालापुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

अकोला में फर्जी शादी के जरिए धोखाधड़ी करने वाला एक गिरोह सक्रिय है जो शादी के लिए इच्छुक रहे परप्रांतीय युवकों को खोज कर उन्हें लड़कियां दिखाता और फर्जी शादी कर लाखों रुपए ऐंठता है। बीच शादी में ही दुल्हन और उसके कथित रिश्तेदार कुछ भी कारण बताकर लड़के वालों के पैसे लेकर भाग जाते हैं। जब तक उन्हें इस ठगी का एहसास होता है तब तक दुल्हन और उसके कथित रिश्तेदार गायब हो चुके होते हैं।

कुछ ऐसा ही रिधोरा गांव के एक राजस्थानी युवक के साथ भी हुआ। सात फेरों के बाद ससुराल जाने से पहले दुल्हन को उसके अन्य रिश्तेदारों से मिलाकर वापस आते हैं बताकर दुल्हन और उसके रिश्तेदार शादी के पंडाल से चले गए। जाते वक्त युवक के 50 हजार रुपए भी ले गए। कुछ देर बाद शादी जोड़नेवाला बिचौलिया भी गायब हो गया। काफी देर तक कोई नहीं लौटा तब युवक ने खुद को ठगा पाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।