कॉसमॉस बैंक के बाद अब ये कंपनी बनी हैकरों का निशाना

पुणे | समाचार ऑनलाइन

कॉसमॉस बैंक के बाद हैकिंग के जरिये पैसा चुराने का एक और मामला सामने आया है। अज्ञात पेटीएम धारक ने ‘ग्लोबिया’ नामक कंपनी का सॉफ्टवेयर हैक करके खाते से 2 लाख 86 हजार 801 रुपए निकाल लिए। गौरतलब है कि हाल ही में हैकरों ने कॉसमॉस बैंक को निशाना बनाते हुए 94 करोड़ रुपए विदेशी खातों में ट्रांसफर किये थे।

[amazon_link asins=’B075FY4RWK’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’4cc9bea9-a1e6-11e8-91dd-47f11dcbb69c’]

कोंढवा पुलिस ने आरिफ जब्बार बकाली (37) की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता टेलीकॉम डिस्ट्रीब्यूटर है और अमिको इंटरप्राइजेज नाम से कंपनी चलाता है। आरिफ मोबाइल रिचार्ज, इंस्टेंट मनी ट्रांसफर जैसे काम कमीशन पर करता है। व्यवसाय से संबंधित लेन देने वह ग्लोबिया इंडिया प्रा. लि. और आईसीआईसीआई बैंक के माध्यम से करता है। उसके बाद संबंधित कंपनी आरिफ की कंपनी के सॉफ्टवेयर पर बैलेंस भेजती है और फिर दुकानदार को उसके सॉफ्टवेयर पर बैलेंस भेजा जाता है। जिसके बाद दुकानदार विभिन्न ग्राहकों को बैलेंस बेचता है। हैकर ने शिकायतकर्ता के ग्लोबल कंपनी द्वारा दिए गए सॉफ्टवेयर अकाउंट को हैक किया और पैसे चुरा लिए। शिकायतकर्ता का अकाउंट मई में हैक हुआ था, लेकिन उसे कुछ समय बाद इसका आभास हुआ और फिर उसने पुलिस में शिकायत  दर्ज कराई।