दलाई लामा के जाने के बाद तिब्बत की जीडीपी 191 फीसदी बढ़ी : चीन

बीजिंग (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – चीन द्वारा बुधवार को जारी एक श्वेत पत्र में कहा गया कि तिब्बत की 2018 की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) 22 अरब डॉलर हो गई है। यह 1959 के आंकड़े से 191 गुना ज्यादा है। तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने 1959 में देश से पलायन किया था। स्टेट काउंसिल इन्फार्मेशन कार्यालय के दस्तावेज ‘तिब्बत में लोकतांत्रिक सुधार-साठ साल’ में तिब्बत के लोगों द्वारा साठ साल में किए गए कठिन परिश्रम और कृषि व पशुपालन को आधुनिक बनाए जाने की बात कही गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, कृषि, वानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन व इससे जुड़े सेवा उद्योग में संवर्धित मूल्य बढ़कर 1959 के 12.8 करोड़ युआन से बढ़कर 2018 में 13.41 अरब युआन हो गया है। श्वेत पत्र में कहा गया कि तिब्बत के आधुनिक उद्योग की शुरुआत शून्य से हुई और यह तेजी के साथ बढ़ा है। इसमें कहा गया कि तिब्बत के उद्योग का संवर्धित मूल्य 1959 के 1.5 करोड़ युआन से बढ़कर 2018 में 11.45 अरब युआन हो गया है।