मालिक की मौत के बाद ऊंट ने छोड़ा खाना-पीना

अहमदाबाद : समाचार ऑनलाइन – मालिक की मौत के बाद एक ऊंट द्वारा खाना-पीना छोड़ने का मामला सामने आया है। यह मामला गुजरात के कच्छ जिले से सामने आया है। जखाऊ थाने के एक सब-इंस्पेक्टर शिवराज गढ़वी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, शिवराज ने एक पालतू ऊंट भी पाल रखा था। जानकारी के मुताबिक सब-इंस्पेक्टर की मौत के बाद उनका ऊंट काफी सदमें में आ गया और इसके बाद उसने खाना-पीना छोड़ दिया। ऊंट के इस लगाव को देखकर हर कोई हैरान रह गया है।

खबरों की मानें तो कच्छ जिले में पिंगलेश्वर सीमा के पास पेट्रोलिंग करते समय सब-इंस्पेक्टर शिवराज की मौत हो गई थी। जखाऊ थाने के इंस्पेक्टर वी के कांत ने कहा कि गढ़वी कच्छ के नलिया के पास स्थित सिंघोड़ी के थे। वे पिछले काफी समय से जखाऊ पुलिस स्टेशन में पोस्टेड थे। जब भी राज्य में हाई अलर्ट घोषित किया जाता था वे अक्सर अपने ऊंट पर बैठकर सीमा की पेट्रोलिंग करने के लिए जाते थे। उन्होंने इन इलाकों में काफी पेट्रोलिंग की है। पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि 56 वर्षीय गढ़वी 24 जनवरी को पिंग्लेश्वर में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे। वे सबसे पहले अपने ऊंट को खाना खिलाया फिर उस पर बैठकर सुबह 9.30 बजे पेट्रोलिंग के लिए निकल पड़े।

वहीं कुछ समय के बाद गढ़वी अचेत होकर गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी हालत बिगड़ती ही जा रही थी। डॉक्टरों ने उन्हें भुज ले जाने के लिए कहा। लेकिन उनका दर्द बढ़ता ही जा रहा था। हालांकि उन्हें एंबुलेंस में ले जाया जाने लगा लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। लोगों द्वारा ऊंट को सामान्य अवस्था में लाने की कोशिश कर रहे हैं।